विज्ञापन

राष्ट्रपति भवन में पुतिन को डिनर में परोसा गया अचारी बैंगन, केसर पुलाव, बेहद खास था पूरा मेन्यू

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में स्पेशल डिनर में भारत के पारंपरिक व्यंजनों की ऐसी थाली परोसी गई, जिसमें स्वाद, संस्कृति और मौसम की महक एक साथ सजी थी.

राष्ट्रपति भवन में पुतिन को डिनर में परोसा गया अचारी बैंगन, केसर पुलाव, बेहद खास था पूरा मेन्यू
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक भारतीय व्यंजनों वाला स्पेशल डिनर दिया गया
  • इस डिनर में उत्तर से दक्षिण तक के व्यंजन जैसे सहजन पत्तों का सूप और कश्मीरी मशरूम की डिश शामिल थीं
  • मेन कोर्स में पालक-मेथी-मटर के साग के अलावा जाफरानी पनीर रोल, तंदूरी भरवां आलू अचारी बैंगन भी था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजनीति की जमीन पर जब कूटनीति की बात होती है, तो स्वाद का भी अपना अलग असर होता है. दिल्ली दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्पेशल डिनर में भारत के पारंपरिक व्यंजनों की ऐसी थाली परोसी गई, जिसमें स्वाद, संस्कृति और मौसम की महक एक साथ सजी थी. डिनर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य मंत्री और गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे. 

रूस में पुतिन के आवास क्रेमलिन की तरफ से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में इस डिनर के मेन्यू की झलक दिखाई गई. इसके मुताबिक, डिनर के मेन्यू में उत्तर से लेकर दक्षिण तक के खास व्यंजन शामिल थे. सूप में जहां सहजन के पत्तों और मूंग दाल से बना हल्का पौष्टिक सूप  मुरुंगेलाई चारू था, वहीं एपेटाइजर में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक की झलक शामिल थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

एपेटाइजर में कश्मीरी स्टाइल अखरोट की चटनी के साथ मोरेल मशरूम की डिश गुच्ची डून चेटिन भी रखी गई थी. इसके अलावा काले चने के शिकमपुरी कबाब और चटनी के साथ वेजिटेबल झोल मोमो भी टेबल पर थे. 

ये भी देखें- राष्ट्रपति भवन में पुतिन के लिए आयोजित डिनर में क्या कुछ हुआ, शशि थरूर ने बताया

डिनर के मेन कोर्स में सर्दियों के प्रमुख पालक-मेथी-मटर के साग के अलावा जाफरानी पनीर रोल, तंदूरी भरवां आलू अचारी बैंगन और तड़के वाली पीली दाल शामिल थी. ड्राई फ्रूट से सजे साफरन पुलाव भी मेन्यू में था.  रोटियों में मिस्सी रोटी, सत्तनाज रोटी, लच्छा परांठा के अलावा मगज नान और बिस्कुटी रोटी भी थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय खाना हो और मिठाई न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. इसलिए पुतिन के सामने बादाम का हलवा और केसर पिस्ता कुल्फी का भी ऑप्शन था. गुड़ संदेश, मुरुक्कू, शकरकंदी पापड़ी चाट, वेजिटेबल रायता भी मेन्यू में था. इसके अलावा गोंगुरा अचार, आम की चटनी और केले के चिप्स के साथ चटपटा स्वाद भी मौजूद था. पेय पदार्थों में अनार, संतरे के जूस भी थे. 

ये भी देखें- पुतिन का दिल्ली दौरा भारत की संप्रभुता और स्वायतत्ता का भी प्रतीक - शशि थरूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com