राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसमें जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट, जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यन और जस्टिस हृषिकेश रॉय शामिल हैं. नए जजों की नियुक्ति के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है. ये संख्या सुप्रीम कोर्ट की क्षमता के मुताबिक है और पहली बार ये सबसे अधिक संख्या है. हाल ही में संसद ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की क्षमता 31 से बढाकर 34 की थी. आपको बता दें कि सभी नए जज सोमवार को शपथ लेंगे.
वीडियो- प्राइम टाइम : जजों की कमी से जूझती भारतीय अदालतें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं