
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीएम मोदी के मूड पर दिए गए बयान के बाद प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि अब हम अपनी सभी चिंताएं त्याग सकते हैं, क्योंकि ऐसा लगता है कि सही मायने में भारत वैश्विक स्तर पर स्वयं को स्थापित कर चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति अब हमें हमारे प्रधानमंत्री के मूड के विषय में बता रहे हैं. आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि भारत और चीन के बीच तनाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूड ठीक नहीं है. लेकिन उनके इस बयान पर कई सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बात से इनकार किया है कि हाल ही में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच चीन को लेकर कोई बात हुई है.
We can FORGET all our WORRIES as India seem to have truly ARRIVED at the global stage. We now have President of United States informing the world about the MOOD of our Prime Minister!!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 29, 2020
मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच आखिरी बातचीत 4 अप्रैल को हुई थी जिसमें एंटी मलेरिया दवा हाइड्रोक्लोरोक्वीन मुख्य एजेंडा थी. लद्दाख में विवाद मई से शुरू हुआ है और मई के महीने में दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई है.
उधर भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के समाधान के लिये एक मजबूत तंत्र है और किसी तीसरे पक्ष के लिये इसमें दखल की कोई गुंजाइश नहीं है। रणनीति मामलों के विशेषज्ञों ने इस मुद्दे पर मध्यस्थता की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश की आलोचना करते हुए बुधवार को यह बात कही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं