विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

आम आदमी पार्टी में हाईकमान कल्चर नहीं चल सकता : प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण एनडीटीवी पर

नई दिल्ली:

'आप' में मचे घमासान पर प्रशांत भूषण ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि अरविंद से कई मसलों पर विवाद रहा है। मैंने अरविंद से कहा था कि पार्टी की कमियों को दूर करे। पार्टी अपने कुछ मुद्दों से भटकी है। 'आप' में हाईकमान कल्चर नहीं चल सकता। पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था होनी चाहिए।

  • प्रशांत भूषण से हुई बातचीत के मुख्य अंश
  • अरविंद से कई मसलों पर विवाद रहा
  • मैंने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की
  • पार्टी की सोच के चलते 'आप' से जुड़े थे
  • अरविंद को कहा था कि कमियों को दूर करे
  • दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन की वजह से नाराज था इसलिए प्रचार नहीं किया
  • आप पार्टी में हाईकमान कल्चर नहीं चल सकता
  • फैसले लेने में सबकी भागीदारी हो
  • मैं पार्टी छोड़ने की नहीं सोच रहा
  • पार्टी अपने उसूलों से भटकी तो छोड़ दूंगा
  • चंदे को लेकर लापरवाही हुई
  • कई मूल मुद्दों से दूर हुई है पार्टी
  • 'आप' में वन मैन शो का खतरा
  • बीजेपी को हमेशा से सांप्रदायिक पार्टी बताया है
  • पार्टी एक आदमी के ऊपर केंद्रित और आधारित नहीं होनी चाहिए
  • पार्टी सिर्फ अरविंद केजरीवाल के कहने से नहीं चलेगी
  • पार्टी का जवाबदेही, पारदर्शिता, लोकतंत्र से भटकने का खतरा
  • आम आदमी पार्टी के खिलाफ कुछ भी करने के लिए आवाम को कभी सपोर्ट नहीं किया
  • पब्लिक में जो कुछ भी हमारे लिए बोला जा रहा है उससे मैं दुखी हूं

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Prashant Bhushan, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com