विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2012

मोदी और जोशी के बीच तेज हुआ 'पोस्टर युद्ध'

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आलोचक संजय जोशी के बीच छिड़ा पोस्टर युद्ध उस समय और तेज हो गया जब मोदी को निशाना बनाकर ‘राजनीतिक सत्ता के लिए नरसंहार’ का उल्लेख करने वाले पोस्टर और पर्चे यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक स्थल के आसपास
राजकोट: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आलोचक संजय जोशी के बीच छिड़ा पोस्टर युद्ध उस समय और तेज हो गया जब मोदी को निशाना बनाकर ‘राजनीतिक सत्ता के लिए नरसंहार’ का उल्लेख करने वाले पोस्टर और पर्चे यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक स्थल के आसपास नजर आए।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक स्थल से करीब 200 मीटर दूर स्थित स्वामीनारायण मंदिर के पास संजय जोशी का मुखौटा पहने लोगों ने पर्चे बांटे।

पर्चे में कहा गया है, ‘मैं संजय जोशी हूं, मैं संघ का कार्यकर्ता हूं, मैं चारागाहों वाली भूमि उद्योगपतियों को नहीं बेचता, मैं राजनीतिक सत्ता के लिए नरसंहार नहीं करता, मैं प्रधानमंत्री बनने के लिए पार्टी की राजनीतिक विचारधारा से धोखा नहीं करता, मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रमिक नहीं समझता।’

पर्चे में मोदी का नाम नहीं लिया गया है जिनके गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पर गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद हुए दंगों को ठीक तरह से नहीं निपटने के आरोप हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Sanjay Joshi, संजय जोशी, पोस्टर युद्ध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com