विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

पुलिस कांस्‍टेबल ने कोलकाता में बांग्‍लादेश उच्‍चायोग के बाहर की फायरिंग, बाद में खुदकुशी की

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस का कांस्‍टेबल सी लेपचा छुट्टी पर था और उसने आज ही ड्यूटी ज्‍वॉइन की थी.

पुलिस कांस्‍टेबल ने कोलकाता में बांग्‍लादेश उच्‍चायोग के बाहर की फायरिंग, बाद में खुदकुशी की
प्रतीकात्‍मक फोटो
कोलकाता:

कोलकाता स्थित बांग्‍लादेश उप उच्‍चायुक्‍त में तैनात एक पुतिस कांस्‍टेबल ने शुक्रवार को कई राउंड फायरिंग के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार, फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस का कांस्‍टेबल सी लेपचा छुट्टी पर था और उसने आज ही ड्यूटी ज्‍वॉइन की थी. 

खुद को घटना का प्रत्‍यक्षदर्शी बताते हुए बबलू शेख नाम के शख्‍स ने कहा, "पूरी घटना करीब पांच मिनट तक चली." वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.  विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

- ये भी पढ़ें -

* "ईरान ने पैगंबर विवाद को लेकर वेबसाइट पर फिर डाला अजीत डोभाल से जुड़ा बयान, कल किया था डिलीट
* राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी में है कितना दम?
* "पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें: नड्डा की भाजपा नेताओं को नसीहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: