कोलकाता स्थित बांग्लादेश उप उच्चायुक्त में तैनात एक पुतिस कांस्टेबल ने शुक्रवार को कई राउंड फायरिंग के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार, फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस का कांस्टेबल सी लेपचा छुट्टी पर था और उसने आज ही ड्यूटी ज्वॉइन की थी.
West Bengal | A woman biker died after one Police personnel fired bullets outside Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata. The Police personnel then shot himself dead. Senior Police officials are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/6hLdV4LHBl
— ANI (@ANI) June 10, 2022
खुद को घटना का प्रत्यक्षदर्शी बताते हुए बबलू शेख नाम के शख्स ने कहा, "पूरी घटना करीब पांच मिनट तक चली." वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
- ये भी पढ़ें -
* "ईरान ने पैगंबर विवाद को लेकर वेबसाइट पर फिर डाला अजीत डोभाल से जुड़ा बयान, कल किया था डिलीट
* राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी में है कितना दम?
* "पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें: नड्डा की भाजपा नेताओं को नसीहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं