विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

सहायक पुलिस अवर निरीक्षक नशे में होने की वजह से निलंबित

जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि. पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.

सहायक पुलिस अवर निरीक्षक नशे में होने की वजह से निलंबित
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद वैशाली जिले में एक पुलिसकर्मी को गश्त के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सदर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अजय शर्मा को ड्यटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि शर्मा के कल रात डयूटी के दौरान शराब पीकर सदर थाना अध्यक्ष सहित अपने अन्य सहयोगियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. गौरतलब है कि बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्णशराबबंदी लागू है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: