विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

हैदराबाद में पदयात्रा के दौरान हुए ड्रामे के बाद तेलंगाना नेता वाईएस शर्मिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी को पहले ही बता दिया था कि पुलिस वाईएस शर्मिला को गिरफ्तार कर सकती है.

हैदराबाद में पदयात्रा के दौरान हुए ड्रामे के बाद तेलंगाना नेता वाईएस शर्मिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

हैदराबाद में मुख्यमंत्री केसीआर के आवास के बाहर हुए हंगामे को लेकर वाईएस शर्मिला को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा करने को लेकर मामला भी दर्ज किया है.  पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी को पहले ही बता दिया था कि पुलिस वाईएस शर्मिला को गिरफ्तार कर सकती है. वाईएस शर्मिला हैदराबाद में पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंच गई थी. उन्हें वहां से हटाने को लेकर पुलिस और उनके बीच काफी देर तक संघर्ष चला लेकिन आखिर में जब वो नहीं मानीं तो पुलिस ने क्रेन मंगवाकर उन्हें उनके गाड़ी समेत मुख्यमंत्री आवास से दूर लेकर गई. वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं. 

बता दें कि इससे पहले कल पुलिस ने शर्मिल को हिरासत में लिया था. दरअसल वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के.चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है. कल विरोध रैली  के दौरान वारंगल में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था. 

वहीं आज सुबह, वह मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन में पार्टी की विरोध रैली में शामिल हुईं थी. उनके कार में बैठने के तुरंत बाद, पुलिस एक क्रेन लेकर आई जो उनकी कार को घसीट कर ले गई. आज सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन उनकी कार को खींचकर लेकर जा रही है और वह कार के अंदर हैं. इस दौरान उनके समर्थक साथ-साथ दौड़े रहे हैं. साथ ही कल की झड़प के दौरान उनकी कार के शीशे में आई दरार भी दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com