बीजेपी नेतृत्व पर लगातार हमलावर रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए 'अग्निवीर' योजना वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि इस योजना को वापस लें . ये योजना नौजवानों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि ये योजना बताती है कि सरकार और गांवों के बीच दूरी बढ़ रही है. साथ ही राज्यपाल ने युवाओं से आग्रह किया कि प्रदर्शन करते वक़्त हिंसा न करें.
तंज करते हुए उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री ये वादे कर रहे हैं कि वो नौकरियां देंगे उनका ही भरोसा नहीं कि वो दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. सेना अधिकारियों द्वारा सरकार का बचाव करने को भी उन्होंने गलत बताया है. वर्दी और न्यायालय की ही इज़्ज़त बची है. वर्दी वाले जनरल को टीवी पर लाना ग़लत है.
कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि ये युवाओं की बेइज़्ज़ती है. लोग मुझे बोलेंगे कि गवर्नर साहब फिर बोल रहे हैं. लेकिन मैं बोलना बंद नहीं करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मोदी जी एक बार बोलें मैं गवर्नर पद छोड़ दूंगा.अभी रिटायरमेंट के बाद और बोलूंगा. मैं आज के ही दिन लगे आपातकाल मैं जेल गया था. तब भी बोलता था और अब भी बोलता हूं.
ये भी पढ़ें-
- Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को बागियों पर कार्रवाई का अधिकार, शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला; 10 बातें
- शिवसेना में मचे घमासान के बीच, बागी एकनाथ शिंदे उठा सकते हैं ये 5 बड़े कदम
- महाराष्ट्र संकट : 'ई-मेल गुमनाम आईडी से भेजा गया...', डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं