विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2023

PM मोदी पहली राजकीय यात्रा में अमेरिकी संसद को दूसरी बार करेंगे संबोधित- बेहद खास है PM मोदी की यह US यात्रा

पीएम मोदी की यह अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है. पीएम मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस(संसद) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने जा रहे हैं.

PM मोदी पहली राजकीय यात्रा में अमेरिकी संसद को दूसरी बार करेंगे संबोधित- बेहद खास है PM मोदी की यह US यात्रा
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को PM मोदी दूसरी बार करेंगे संबोधित
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी अमेरिकी दौरा कई मायनों में खास है. पीएम मोदी की यह अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है. पीएम मोदी की ये यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिए निर्णायक होने की उम्‍मीद है. सूत्रों की मानें तो अमेरिका और भारत ऐसे मजबूत समझौतों पर काम कर रहे हैं, जिनमें आने वाले दशकों के लिए द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा तय करने वाले मामले शामिल हो सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने जा रहे हैं.

अमेरिका की राजकीय यात्रा यानि बड़ा सम्‍मान...
किसी भी देश के नेता को अमेरिका द्वारा राजकीय यात्रा पर आमंत्रित करना बेहद सम्‍मान की बात माना जाता है. व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन के अनुसार, यह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किसी भारतीय नेता के लिए आयोजित 11वां राजकीय रात्रिभोज होगा, लेकिन पिछले 75 साल में केवल दो भारतीय नेताओं को आधिकारिक राजकीय यात्रा का सम्मान दिया गया है. पीएम मोदी से पहले जून 1963 में राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन और नवंबर 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजकीय यात्रा के साथ सम्मानित किया गया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्‍मान मिलने जा रहा है. 

63k1tv6

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को PM मोदी दूसरी बार करेंगे संबोधित
पीएम मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस(संसद) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. बता दें कि यह दूसरा मौका होगा, जब पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. इजराइल को छोड़कर पीएम मोदी तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया होगा. पीएम मोदी से पहले अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. इस बार भी पीएम मोदी के संबोधन पर दुनियाभर की नजर होगी. 

पीएम मोदी अमेरिका में मनाएंगे योग दिवस 
अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसके बाद वह वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के लिए योग दिवस बेहद खास मौका होगा है. इस दिन वह लोगों के बीच बैठकर योग करते हैं. पिछले साल पीएम मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में मैसूर पैलेस ग्राउंड में सैकड़ो लोगों के साथ योग किया था.  

mepm9nco

भारतीय प्रधानमंत्री के लिए आत्मीय रात्रिभोज की मेजबानी...
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का परिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 21 जून को एक आत्मीय रात्रिभोज की मेजबानी करने की योजना बना रहा है और इसके एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय-व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भारत-अमेरिका के संबंधों के भविष्य की रूपरेखा...
पीएम मोदी की इस राजकीय यात्रा के बाद, दोनों देशों के संबंधों के और आगे बढ़ने की उम्मीद है. दरअसल, भारत को अमेरिकी कंपनियों के लिए एक बड़े बाजार के रूप में देखे जाने से लेकर संबंधों के दो विश्वसनीय भागीदारों के रूप में देखा जा रहा है, खासकर आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र में. इसमें अहम चीज अमेरिकी प्रौद्योगिकी के साथ बड़े पैमाने पर और रियायती कीमतों पर उत्पादन करने की क्षमता है. इस यात्रा के फलस्वरूप दोनों देशों के बीच भरोसे के एक नए स्तर पर पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com