भारतरत्न लता मंगेशकर की जयंती के मौके पर PM मोदी ने लता दीदी को खास तरीके से याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा बहुत कुछ है जो मुझे याद है. अनगिनत बातचीत जिसमें उन्होंने इतना स्नेह बरसाया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम लता दीदी के नाम पर रखा जा रहा है.
लता मंगेशकर की जयंती पर PM मोदी ने कहा, "लता दीदी के नाम पर बना चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा. ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है."
पीएम ने कहा, "लता दीदी का जन्मदिन हमेशा के लिए प्ररणा देते रहेगा. साथ ही अयोध्या को और भव्य बनाया जाएगा. लता दीदी ने नाम से बनाया गया चौक कला जगत के लोगों को प्रेरित करेगा. लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं. जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी."
PM ने कहा, "अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं. उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ था तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था. वह बहुत खुश थीं, भावुक थी और मुझे आशीर्वाद दे रही थी. लता दीदी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया.
ये भी पढ़ें: -
"नीतीश को दिल्ली भेजेंगे और तेजस्वी संभालेंगे बिहार" : लालू ने दिया बड़ा संकेत
कांग्रेस संकट के बीच आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं राजस्थान CM अशोक गहलोत
अयोध्या में आज लता मंगेशकर चौंक का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं