प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान विपक्ष के समान अवसर न होने के आरोपों से इनकार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि संस्थानों को लेकर कानून उनके कार्यकाल से पहले बनाए गए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी होने वाली हार के लिए बहाना ढूंढने की कोशिश कर रहा है. साथ ही पीएम मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के दुरुपयोग के आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि केवल 3 प्रतिशत मामले ही राजनीतिक लोगों के खिलाफ हैं और एजेंसी द्वारा पिछले 10 सालों के दौरान पहले की तुलना में बहुत अधिक मात्रा में नकदी जब्त की गई है.
"नाच न जाने आंगन टेढ़ा... ये कभी ईडी, कभी सीबीआई, कभी ईवीएम का बहाना निकालेंगे। मूलत: वो अपनी पराजय के लिए रीजनिंग पहले से सेट करने में लगे हैं, ताकि पराजय उनकी खाते में ना चली जाए"
— NDTV India (@ndtvindia) April 15, 2024
पूरा इंटरव्यू: https://t.co/sGCQq1sp7c#LoksabhaElection #NarendraModi #PMModi pic.twitter.com/hE3awtzGAm
पीएम मोदी ने कहा, "एक कहावत है- नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, यही कारण है कि कभी-कभी वे ईवीएम का बहाना लेकर आते हैं. मूल रूप से उन्होंने पहले से ही अपनी हार के लिए तर्क तय करना शुरू कर दिया है, ताकि नुकसान उनके पक्ष में न हो."
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक विधेयक भी पारित किया है जो तीन चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए तीन सदस्यीय समिति में विपक्ष के एक नेता को भी रखता है.
कांग्रेस के करीबी चुनाव आयुक्त बनते थे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "दरअसल, हमने चुनाव आयोग में सुधार किया है. आज अगर चुनाव आयोग बनता है तो विपक्ष भी उसमें होता है. पहले प्रधानमंत्री एक फाइल पर दस्तखत करके चुनाव आयोग बनाते थे और जो लोग उनके परिवार के करीबी थे, ऐसे लोग चुनाव आयुक्त बने”
प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐसे लोग चुनाव आयुक्त बन गए, जो वहां से निकलने के बाद राज्यसभा के सदस्य बन गए, उनकी सरकार में मंत्री बन गए. ऐसे चुनाव आयुक्त चुने जो कांग्रेस उम्मीदवार बन गए और इसलिए हम समान स्तर पर नहीं खेल सकते."
पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "इसलिए हम समान स्तर पर नहीं खेल सकते हैं, हम वैसे नहीं बन सकते. हम सही रास्ते पर जाना चाहते हैं, हम गलत रास्ते पर नहीं जाना चाहते."
प्रधान मंत्री मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष बहाने बना रहा है और "अपनी हार के लिए तर्क" निर्धारित कर रहा है.
ये भी पढ़ें :
* "भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता" : वैश्विक तनाव पर बोले पीएम मोदी
* दुनियाभर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की दिशा में काम करेगी बीजेपी : PM मोदी
* "चंद्रयान के बाद अब गगनयान, जी-20 के बाद ओलिंपिक की मेजबानी": BJP का संकल्प पत्र जारी करते हुए बोले PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं