विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 08, 2023

"थैंक यू शशि जी" : लोकसभा में थरूर को देख PM मोदी ने कहा, BJP सांसद बोले- "हो गया कांग्रेस में बंटवारा"

PM Narendra Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्ष पर जमकर हमला बोला. हालांकि, पीएम मोदी ने लोकसभा में 85 मिनट के भाषण में राहुल गांधी के पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

पीएम मोदी ने लोकसभा में 85 मिनट के भाषण में राहुल गांधी के पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के अभिभाषण का जवाब दिया. पीएम मोदी ने सदन में 2004 से 2014 के दशक को 'लॉस्ट डिकेड' यानी खोया हुआ दशक बताकर कांग्रेस (Congress) पर कई तंज कसे. पीएम के भाषण के बीच में ही कई विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया, लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर सबसे पहले लौट आए. तभी पीएम मोदी की नजर शशि थरूर पर पड़ी. प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा- 'थैंक्यू शशि जी.' इस दौरान बीजेपी के कुछ सदस्यों ने हंसते हुए कहा- 'कांग्रेस में बंटवारा हो गया, कांग्रेस में बंटवारा हो गया.' इसके बाद पीएम मोदी भी हंस पड़े. हालांकि, कुछ देर में ही कांग्रेस के बाकी सांसद भी सदन में लौट आए.

सांसदों के वॉकआउट पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है. आप बिना तथ्यों के बोलते हैं और सुनते नहीं हैं. फिर थोड़ा ठहरने के बाद प्रधानमंत्री ने फिर से भाषण देना शुरू किया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्ष पर जमकर हमला बोला. हालांकि, पीएम मोदी ने लोकसभा में 85 मिनट के भाषण में राहुल गांधी के पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

2014 से पहले का दशक घोटालों का दशक था
पीएम मोदी ने कहा- 'UPA के 10 साल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए. इनकी निराशा का कारण यही है कि देश का सामर्थ्य खुलकर सामने आ रहा है. 2004 से 2014 तक UPA ने हर मौके को मुसीबत में बदल दिया. जब टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन का युग बढ़ रहा था, उसी समय ये 2G में फंसे रहे. सिविल न्यूक्लियर डील की चर्चा के दौरान ये कैश फॉर वोट में फंसे रहे.'

चुनाव नहीं, ED ने पूरे विपक्ष को एकजुट किया
प्रधानमंत्री ने यूपीए के 10 साल के शासनकाल की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले तक कैसे कांग्रेस की यूपीए सरकार मौकों को मुसीबत में पलट देती थी. लेकिन आज हालात वैसे नहीं हैं. प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके. पीएम मोदी ने कहा- 'बहुत सारे विपक्षी मिले-सुर मेरा-तुम्हारा कर रहे थे. मुझे लगता था कि देश की जनता, देश के चुनाव के नतीजे ऐसे लोगों को जरूर एक मंच पर लाएंगे. वो तो हुआ नहीं, लेकिन इन लोगों को ED का धन्यवाद करना चाहिए उसके कारण ये एक मंच पर आ गए.'

कांग्रेस की बर्बादी पर भी कसे तंज
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर भी तंज कसे. उन्होंने कहा, 'बीते वर्षों में हार्वर्ड में स्टडी हुई है. उसका टॉपिक था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी. मुझे भरोसा है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में अध्ययन होना ही है. सिर्फ यही नहीं, कांग्रेस को बर्बाद करने वालों पर भी स्टडी होगी. इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने बढ़िया बात कही है- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं.'

नाकामी पर विपक्ष सिस्टम को गाली देता है
पीएम मोदी ने कहा- 'लोकतंत्र में आलोचना का बहुत महत्व है. भारत लोकतंत्र की जननी है. आलोचना लोकतंत्र की मजबूती के लिए है, लेकिन लोगों ने आलोचना के मौके गंवा दिए. हर जगह आरोप, गालीगलौज. चुनाव हार जाओ तो EVM खराब कहकर चुनाव आयोग को गाली, फैसला पक्ष नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट को गाली दे दो.

देश के 140 करोड़ लोग मेरा सुरक्षा कवच
पीएम मोदी ने कहा- 'मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों से नहीं पैदा हुआ है, टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है. हमने देश के लोगों के लिए, देश के भविष्य के लिए जीवन खपा दिया है. आपकी गालियों-आरोपों को कोटि-कोटि भारतीयों से होकर गुजरना पड़ेगा. 140 करोड़ लोग मेरा सुरक्षा कवच हैं. झूठ के हथियार से आप इस सुरक्षा कवच को आप नहीं भेद सकते. ये विश्वास का सुरक्षा कवच है.'

जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'जो अभी-अभी जम्मू-कश्मीर से घूमकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि कितने आन-बान-शान के साथ वहां जा सकते हैं. पिछली शताब्दी में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था. लाल चौक में तिरंगा फहराकर मैंने कहा था- आमतौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा लहराता है तो भारत का आयुध और बारूद सलामी देता है. आज जब लाल चौक पर तिरंगा फहराया है, तो दुश्मन देश का बारूद सलामी दे रहा है.' वहीं, नॉर्थ ईस्ट को लेकर पीएम ने कहा कि विपक्ष से कहना चाहता हूं कि एक बार नॉर्थ ईस्ट देख आइए. वहां कैसे हालात थे और अब कैसे हालात हो गए हैं.

पीएम ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा, 'समय सिद्ध कर रहा है कि जो यहां (सत्ता में) बैठते थे, वो वहां (विपक्ष में) जाने के बाद भी फेल हो गए. देश पास होता जा रहा है डिस्टिंक्शन पर. समय की मांग है कि आज निराशा में डूबे लोग स्वस्थ मन रखकर आत्म चिंतन करें.'

ये भी पढ़ें:-

"वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं...": PM नरेंद्र मोदी ने कसा राहुल गांधी पर तंज

VIDEO: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा- "मेरे शब्द क्यों हटाए गए"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को झटका, सेबी ने 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
"थैंक यू शशि जी" :  लोकसभा में थरूर को देख PM मोदी ने कहा,  BJP सांसद बोले- "हो गया कांग्रेस में बंटवारा"
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Next Article
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;