अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले उनके हिंदी में किए ट्वीट 'हम रास्ते में है' का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी में दिया है. उन्होंने ट्रंप के ट्वीट पर कहा है "अतिथि देवो भव:" इससे पहले ट्रंप ने हिंदी में किए अपने ट्वीट में कहा था, "हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!'
प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत आपके पहुंचने का इंतजार कर रहा है. आपकी यात्रा से दोनों देशों की दोस्ती को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. जल्द अहमदाबाद में मुलाकात होगी.'' इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!''
अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
डोनाल्ड ट्रंप के लिए 'कॉर्न समोसा', PM मोदी के लिए 'स्पेशल मसाला चाय', जानें पूरा मेन्यू
भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ‘दोस्त' हैं और वह भारत की यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. ट्रंप ने भारत रवाना होने से ठीक पहले पत्रकारों से कहा कि उन्होंने बहुत पहले भारत की यात्रा करने का वादा किया था और वह भारत के लोगों के साथ रहने को लेकर उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं भारत के लोगों से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं. हमारे पास लाखों-लाख लोग होने वाले हैं. यह लंबी यात्रा है. मेरे प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी के साथ बहुत अच्छे दोस्ताना रिश्ते हैं. वह मेरे दोस्त हैं.'
वीडियो: ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार भारत, सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं