विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 01, 2023

महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, 25 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

दुर्घटनाग्रस्‍त बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी. अनियंत्रित होने के बाद बस दरवाजे की तरफ ही पलटी, इसलिए किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.

Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, 25 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Maharashtra Bus Fire: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस में लगी आग, 25 लोगों की मौत
नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बस दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त कर मुआवजे का ऐला किया है. पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई.

प्रथानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. घायल शीघ्र स्वस्थ हों, ये प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये प्राइम मिनिस्‍टर नेशनल रिलीफ फंड(PMNRF) से दिए जाएंगे." 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." 

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई. ऐसे में यात्रियों को बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. 

अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 33 यात्रियों में से 26 की झुलसने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बाकी आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वे सुरक्षित हैं. 

इसे भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या है नैनो-उर्वरक सब्सिडी योजना, जिसको आज अमित शाह करेंगे लॉन्च
महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, 25 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
बाबा को छूने की चाह में गड्ढों और नालों में रौंदे गए भक्त, पढ़े हाथरस कांड में कब-कब क्या-क्या हुआ
Next Article
बाबा को छूने की चाह में गड्ढों और नालों में रौंदे गए भक्त, पढ़े हाथरस कांड में कब-कब क्या-क्या हुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;