विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2021

जल्द होने जा रहा है नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल - जानें, कौन-कौन होंगे PM के नए महारथी...?

मोदी मंत्रिपरिषद में अगले तीन दिनों में विस्तार की संभावना है. माना जा रहा है कि जहां कई मौजूदा मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है, वहीं पांच राज्यों के चुनावों के मद्देनजर कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

जल्द होने जा रहा है नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल - जानें, कौन-कौन होंगे PM के नए महारथी...?
मोदी मंत्रिपरिषद में अगले तीन दिनों में विस्तार की संभावना है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र में बनाए जा सकते हैं 81 मंत्री
वर्तमान में मंत्रिपरिषद में हैं 53 मंत्री
मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों की और जगह
नई दिल्ली:

मोदी मंत्रिपरिषद में अगले तीन दिनों में विस्तार की संभावना है. माना जा रहा है कि जहां कई मौजूदा मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है, वहीं पांच राज्यों के चुनावों के मद्देनजर कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. केंद्र में 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं और अभी मंत्रिपरिषद में 53 मंत्री हैं यानी 28 मंत्री और बनाए जा सकते हैं. आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जिसे हल्का करने की बात हो रही है. वर्तमान मंत्रिमंडल में 9 मंत्री ऐसे हैं, जिनके पास एक से अध‍िक विभाग हैं. इनमें प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, हर्षवर्द्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल हैं.

संभावित मंत्रियों में सर्वानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम प्रमुख हैं. वहीं उत्तर प्रदेश से 5 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें वरुण गांधी, रामशंकर कथेरिया, रीता बहुगुणा जोशी, अनिल जैन और जफर इस्लाम के नाम शामिल हैं. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, कहीं न कहीं इस फेरबदल में उसका भी ध्यान रखे जाने की पूरी संभावना है.

डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता : 'डॉक्टर्स डे' पर पीएम मोदी

मोदी सरकार में फेरबदल की तैयारी के तहत जिन बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है अथवा जिन्हें संभावित मंत्री माना जा रहा है वह हैं- उत्तराखंड से अजय भट्ट या अनिल बलूनी. कर्नाटक से प्रताप सिन्हा, पश्चिम बंगाल से जगन्नाथ सरकार, शांतनु ठाकुर या निसिथ प्रामाणिक. हरियाणा से बृजेंद्र सिंह, राजस्थान से राहुल कासवान, ओडिशा से अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र से पूनम महाजन या प्रीतम मुंडे या हिना गावित. संभावित मंत्रियों की फेहरिस्त में दिल्ली से परवेश वर्मा या मीनाक्षी लेखी का भी नाम हो सकता है.

बताते चलें कि सहयोगी दलों में जेडीयू का आना फिलहाल पक्का नहीं है. दरअसल जेडीयू बीजेपी के बराबर हिस्सा चाहती है. बीजेपी के बिहार से 5 मंत्री हो सकते हैं. अगर बीजेपी-जेडीयू में बात बनी तो JDU से लल्लन सिंह, रामनाथ ठाकुर और संतोष कुशवाह मंत्री बन सकते हैं.

माना जा रहा है कि LJP से पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. अपना दल से अनुप्रिया पटेल, सुशील मोदी, नारायण राणे और भूपेंद्र यादव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

VIDEO: PM मोदी ने हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी स्‍कीम की घोषणा की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com