विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

पीएम मोदी की गुस्से की राजनीति है गुजरात के हालात की जिम्मेदार : राहुल

पीएम मोदी की गुस्से की राजनीति है गुजरात के हालात की जिम्मेदार : राहुल
श्रीनगर: पटेलों के आरक्षण आंदोलन के दौरान गुजरात में हुई हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी की 'गुस्से की राजनीति' का नतीजा है।

जम्मू-कश्मीर की तीन-दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने श्रीनगर से 25 किलोमीटर दूर स्थित पंपोर शहर के एक गांव में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी गुस्से की राजनीति कर रहे हैं और ऐसी राजनीति का उल्टा असर होता है जो कि आप गुजरात में देख रहे हैं। राहुल से गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बारे में पूछा गया था।

राहुल ने कहा, 'गुस्से की राजनीति से सिर्फ मोदी को ही फायदा हुआ है... वे चाहते हैं कि लोग लड़ें और गुस्सा फैलाएं। हम सब यह सच जानते हैं। हम (कांग्रेस) मानते हैं कि गुस्से से मोदी जी के अलावा किसी का फायदा नहीं होता। यह देश का, किसानों का, गरीबों का और उद्योगपतियों का फायदा नहीं करता और हमने यह कश्मीर में देखा है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का विश्वास सभी को साथ लेकर चलने में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विभाजनकारी राजनीति, जम्‍मू-कश्‍मीर, बीजेपी, गुजरात हिंसा, यूपीए, पीडीपी, Rahul Gandhi, Congress Vice President Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Divisive Politics, Jammu & Kashmir, Bjp, Gujarat Violence, UPA, PDP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com