विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

PM मोदी ने ऋषि सुनक से की बात, भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

दोनों प्रधानमंत्रियों ने कई द्विपक्षीय मुद्दों, विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की जरूरत पर भी सहमत हुए.

PM मोदी ने ऋषि सुनक से की बात, भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और पीएम नरेंद्र मोदी पिछले नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 बैठक में मिले थे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम ने ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक मिशन की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. पीएम ने सुनक से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में वांछित आर्थिक अपराधियों की वापसी पर भी प्रगति का आह्वान किया. खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हाल में लंदन स्थित भारतीय मिशन की खिड़कियों को तोड़ दिया था और राष्ट्रीय ध्वज को भी निशाना बनाया था. अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की, खासकर व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में.

दोनों प्रधानमंत्रियों ने कई द्विपक्षीय मुद्दों, विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की जरूरत पर भी सहमत हुए.

पीएम मोदी ने सुनक को बैसाखी की पूर्व संध्या पर बधाई भी दी. उन्होंने ऋषि सुनक को सितंबर में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया. सुनक ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता के लिए भी ब्रिटेन का पूर्ण समर्थन दोहराया.

दोनों नेता पिछले नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 बैठक में मिले थे.
 

ये भी पढ़ें:-

अपनी ही टीम से भिड़े इंग्लैंड के पीएम Rishi Sunak, जमकर लगाए शॉट, VIDEO हुआ वायरल

PM नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, पीछे छूटे जो बाइडेन और ऋषि सुनक : सर्वे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com