प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे 'मन की बात' नामक अपने रेडियो कार्यक्रम में नशे की लत के विषय पर अपने विचार रखेंगे।
मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, रविवार को 11 बजे मैं 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में अपना विचार रखने के प्रति आशान्वित हूं। उन्होंने लिखा, जैसा कि मैंने पिछले कार्यक्रम में कहा था, इस बार मैं नशे की लत पर बात करूंगा।
2 नवंबर को अपने दूसरे 'मन की बात' कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें नशे की लत के बारे में लिखा है। उन्होंने तब लोगों से इस मुद्दे पर अपने विचार एवं सुझाव साझा करने को कहा था।
उन्होंने शनिवार को कहा, कई लोगों ने इस विषय पर अपने विचार, टिप्पणियां और अंतर्दृष्टि साझा की हैं, जो आंखे खोल देने वाले एवं मददगार हैं। इस योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से हर माह रेडियो पर देशवासियों से अपना विचार साझा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं