विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

दिल्‍ली गैंगरेप : डॉक्‍यूमेंट्री पर पाबंदी को लेकर पहली बार बोले पीएम मोदी

दिल्‍ली गैंगरेप : डॉक्‍यूमेंट्री पर पाबंदी को लेकर पहली बार बोले पीएम मोदी
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी सरकार द्वारा दिल्‍ली गैंगरेप पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर टिप्‍पणी की है।

प्रधानमंत्री के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा करने के मौके पर टाइम मैगजीन के साथ एक इंटरव्‍यू में पीएम मोदी ने कहा, 'जब बात अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता की होती है तो हमारे संकल्‍प और मान्‍यताओं पर रत्ती भर भी शंका नहीं होनी चाहिए।'

लेस्‍ली अडविन द्वारा निर्देशित डॉक्‍यूमेंट्री 'इंडियाज डॉटर्स' में गैंगरेप के दोषियों में से एक का इंटरव्‍यू भी शामिल है, को एनडीटीवी पर प्रसारित होने से 4 दिन पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। बाद में सरकार के आदेश के बाद डॉक्‍यूमेंट्री को यूट्यूब से भी हटा दिया गया था।

पीएम मोदी ने कहा, 'प्रतिबंध अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता से जुड़ा मुद्दा नहीं है बल्कि यह कानून से जुड़ा मामला है।' उन्‍होंने कहा, 'इस डॉक्‍यूमेंट्री में उस लड़की की पहचान जाहिर हो रही है जिसके साथ चलती बस में गैंगरेप हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है और इसके प्रसारण से कानूनी प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है क्‍योंकि इसमें उस शख्‍स का इंटरव्‍यू भी दिखाया गया है जो कथित रूप से इस अपराध में शामिल था।'

मोदी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का प्रश्‍न है बल्कि उससे ज्‍यादा ये कानून से जुड़ा प्रश्‍न है और पीड़ित तथा कानूनी प्रक्रिया के सम्‍मान का मामला है, विशेष रूप से इस केस में।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
16 दिसंबर गैंगरेप, पीएम मोदी, टाइम मैगजीन, इंडियाज डॉटर्स, गैंगरेप पर डॉक्यूमेंट्री, 16 Dec Gangrape, India's Daughters Documentary, PM Modi, Time Magazine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com