विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2021

पीएम मोदी आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों का करेंगे आगाज, दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लगभग 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में 5 अप्रैल को समाप्त होगी.

पीएम मोदी आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों का करेंगे आगाज, दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे
PM Modi आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े Amrit Mahotsav के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव से संबंधित कई आयोजनों का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीएम मोदी आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित सांस्कृतिक और डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे. साबरमती आश्रम में उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित भी करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च एक विशेष दिन है. वर्ष 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आजादी के अमृत महोत्सव' की साबरमती आश्रम से शुरुआत होगी. साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो अहमदाबाद से दांडी जाएगी. इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित रहेंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला है.
प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लगभग 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में 5 अप्रैल को समाप्त होगी.

दांडी के रास्ते में विभिन्न समूहों के लोग पदयात्रा में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 75 किलोमीटर की पदयात्रा के पहले चरण का नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे उनमें आजादी के 75 वर्ष पर आधारित फिल्म, वेबसाइट, गायन, आत्मनिर्भर चरखा तथा आत्मनिर्भर इन्क्यूबेटर शामिल हैं.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com