विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

PM मोदी 13 अप्रैल को युवाओं के बीच बांटेंगे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र

रेल मंत्रालय के अलावा डाक विभाग और वित्तीय सेवा विभाग में भी खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. मोदी सरकार ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 

PM मोदी 13 अप्रैल को युवाओं के बीच बांटेंगे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विपक्ष द्वारा लगातार रोजगार के मुद्दे पर घेरे जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को सरकारी नौकरियों का नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. 13 अप्रैल को देशभर में 45 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. 

पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 71 हजार रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्त पत्र देंगे. इनमें सबसे अधिक रेल मंत्रालय के नियुक्त पत्र होंगे, जहां 50 हजार पदों को भरा जाएगा. 

रेल मंत्रालय के अलावा डाक विभाग और वित्तीय सेवा विभाग में भी खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. मोदी सरकार ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 

ये घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल धनतेरस पर की थी. इससे पहले भी पीएम मोदी इस तरह के कई रोजगार मेलों में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. 

पिछले साल अक्टूबर में 75 हजार और इस साल जनवरी में 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे. 13 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर में, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे लखनऊ में, अर्जुन मुंडा रांची, नितिन गडकरी नागपुर, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर, हरदीप सिंह पुरी पटियाला में रहेंगे. 

यह भी पढ़ें -

-- दिल्ली एयरपोर्ट 2022 में दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा: एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल
-- बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का लिया फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com