स्वच्छ ऊर्जा (Clean energy) को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा जिले के मोढेरा (Modhera) गांव को भारत का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव (Solar Powered Village) घोषित करेंगे.मोढेरा अपने सौर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.
गुजरात सरकार ने इस बारे में ट्वीट्स की एक श्रृंखला साझा की है. गुजरात सरकार के अनुसार गांव में घरों पर 1000 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं जो ग्रामीणों के लिए चौबीसों घंटे बिजली पैदा करेंगे. गौरतलब है कि लोगों को जीरो कॉस्ट पर सोलर बिजली मुहैया कराई जाएगी.
મોઢેરાના વિશ્વ વિખ્યાત સૂર્ય મંદિરનું પરિસર 3D પ્રોજેક્શન મેપિંગ તથા હેરિટેજ લાઇટિંગ્સથી ઝળહળી ઉઠશે. માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્ર મોદી તા.9 ઓક્ટોબરના રોજ કરશે આ સૌર ઊર્જા સંચાલિત લાઇટ એન્ડ સાઉન્ડ શૉનું ઉદઘાટન અને સાથે જ ઉજાગર થશે મોઢેરાનો ગૌરવવંતો ઇતિહાસ.#SuryaGramModhera pic.twitter.com/zsop1XqOiT
— CMO Gujarat (@CMOGuj) October 8, 2022
गुजरात सरकार ने कहा है कि उसने भारत में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए गुजरात में विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं का सतत कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है.
मोढेरा का सूर्य मंदिर एक संरक्षित पुरातात्विक स्थल है. इस मंदिर को 9 अक्टूबर को 3-डी प्रोजेक्शन की सुविधा मिलेगी. गुजरात सरकार ने कहा है कि सौर ऊर्जा से चलने वाले 3-डी प्रोजेक्शन को पीएम मोदी समर्पित करेंगे. इसके जरिए बाहर से आने वालों को मोढेरा के इतिहास के बारे में बताया जाएगा.
Gujarat: PM Modi to declare Modhera as India's first solar-powered village today
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/9fmcNPAjlm#PMModi #Modhera #Modhera #solarpoweredvillage pic.twitter.com/S9qbkKJNH6
प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर में हेरिटेज लाइटिंग लगाई गई है. यह रोशनी देखने के लिए लोग शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर में जा सकते हैं. 3-डी प्रोजेक्शन हर दिन शाम को काम करेगा.
सूर्य मंदिर मेहसाणा जिले के मोढेरा में पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है. इसे चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने सन 1026-27 में बनवाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं