मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में 750 करोड़ रुपये लागत की महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत पूर्ण हुए कार्यों का निरीक्षण करने के बाद चौहान ने कहा कि पहले चरण को 316 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘महाकाल मंदिर गलियारा की छटा अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक है. बाबा महाकाल की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. यही कामना, यही प्रार्थना है.''चौहान ने कहा, ‘‘इस दिव्य और भव्य गलियारे का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे.''
ये भी पढ़ें:
- अशोक गहलोत और शशि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस में शामिल! 10 बातें
- आर्मी डे परेड को पहली बार दिल्ली से बाहर किया जा सकता है शिफ्ट : सूत्र
- क्वीन एलिजाबेथ II को विंडसर कैसल में पति, बहन और माता-पिता के पास दफनाया गया ; 10 बातें
दुनियाभर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी अंतिम श्रद्धांजलि
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं