विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2020

चीन के साथ जारी तनाव के बीच PM मोदी आज UN-ECOSOC को करेंगे संबोधित, पूरी दुनिया की होंगी नजरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8:30 बजे संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council) सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

चीन के साथ जारी तनाव के बीच PM मोदी आज UN-ECOSOC को करेंगे संबोधित, पूरी दुनिया की होंगी नजरें
पीएम मोदी आज रात संबोधित करेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8:30 बजे संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council) सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चयनित होने के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री यूएन के किसी सम्मेल को संबोधित किया जाएगा. इस आयोजना का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 

हाल ही में हुए चीन के साथ सीमा पर विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंच पर क्या बोलेंगे इस पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. गौरतलब है कि एक ओर जहां भारत सीमा पर विवाद सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत कर रहा है तो वहीं चीन के साथ कई तरह के व्यापारिक रिश्तों में भी कड़ाई बरत रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले टिकटॉक सहित कई ऐप पर प्रतिबंध लगाया है तो हाल ही में चीनी कंपनियों के ठेके भी रद्द किए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: