
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8:30 बजे संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council) सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चयनित होने के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री यूएन के किसी सम्मेल को संबोधित किया जाएगा. इस आयोजना का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
At 8:30 this evening, I would be addressing the High-Level Segment of ECOSOC. Would be speaking on various issues including this year's theme of multilateralism after COVID-19, at a time when we mark 75 years of the @UN. https://t.co/oOOszU1LOb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2020
हाल ही में हुए चीन के साथ सीमा पर विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंच पर क्या बोलेंगे इस पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. गौरतलब है कि एक ओर जहां भारत सीमा पर विवाद सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत कर रहा है तो वहीं चीन के साथ कई तरह के व्यापारिक रिश्तों में भी कड़ाई बरत रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले टिकटॉक सहित कई ऐप पर प्रतिबंध लगाया है तो हाल ही में चीनी कंपनियों के ठेके भी रद्द किए गए हैं.