
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित कर जीएसटी सुधारों पर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं
- केंद्र सरकार कल से देशभर में नए जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है, जिनकी तैयारियां लंबी अवधि से चल रही थीं
- इन सुधारों का उद्देश्य कर प्रणाली को सरल बनाना और व्यापारियों को राहत प्रदान करना बताया गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे और माना जा रहा है कि वह इस दौरान जीएसटी सुधारों पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. केंद्र सरकार कल से देशभर में नए जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है, जिन्हें लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक़ इन सुधारों का मकसद कर प्रणाली को सरल बनाना और कारोबारियों को राहत देना है. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में नए ढांचे की मुख्य बातें साझा करेंगे और बताएंगे कि इसका आम नागरिक और व्यापार जगत पर क्या असर पड़ेगा.
प्रधानमंत्री एक बार फिर आज रविवार को देश को संबोधित करने वाले हैं. शाम 5 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.#pmmodi pic.twitter.com/1bRJ4nz5wM
— NDTV India (@ndtvindia) September 21, 2025
जीएसटी लागू होने के बाद से यह सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है, जिससे न केवल कर चोरी पर अंकुश लगेगा बल्कि राजस्व संग्रह भी बढ़ेगा. देशभर की निगाहें अब पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी हैं, जो कर सुधारों के नए युग की दिशा तय कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव की सभा में पीएम मोदी को दी गईं गालियां, बीजेपी बोली- गालीबाज आरजेडी का यही संस्कार!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं