Spoke to PM Nawaz Sharif & expressed condolences on the loss of lives due to the quake. Offered all possible assistance from India.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
Expressed my gratitude to PM Nawaz Sharif for his efforts that ensured Geeta returned home.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से भी फोन पर बात की और मदद का अश्वासन दिलाया। मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 7.5 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।
बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित कर लौटे मोदी ने शाम को ट्वीट किया, ‘बिहार से लौटा हूं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बात की और दुर्भाग्यपूर्ण भूकंप की वजह से बने हालात का जायजा लिया।’
President @AshrafGhani shared with me his initial assessment of the damage. I offered all possible assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने अभी राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और भूकंप से हुए नुकसान पर मेरी ओर से सहानुभूति और संवेदना प्रकट की।’
President @ashrafghani told me due to the quake a school building collapsed & children lost their lives. I was very pained to hear of this.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुझसे नुकसान के अपने आंतरिक आकलन को साझा किया। मैंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’ मोदी के मुताबिक गनी ने उन्हें बताया कि भूकंप की वजह से एक स्कूली इमारत गिर गयी और कुछ बच्चे मारे गये।
When President @ashrafghani was telling me about the school, my mind went back to a similar tragedy in Anjar, Kutch in 2001. Felt very sad.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ। जब राष्ट्रपति गनी मुझे स्कूल के बारे में बता रहे थे तो मेरा दिमाग 2001 में कच्छ के अंजार में आई इसी तरह की आपदा की ओर चला गया। बहुत बुरा लगा।’
When President @ashrafghani was telling me about the school, my mind went back to a similar tragedy in Anjar, Kutch in 2001. Felt very sad.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2015
इससे पहले मोदी ने भूकंप आने के तत्काल बाद कहा था कि उन्होंने नुकसान का फौरन आकलन करने को कहा है जिससे भारत के भी कई हिस्से प्रभावित हुए हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटकों के बारे में पता चला, जिसके झटके भारत के हिस्सों में भी महसूस किये गये। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने तत्काल आकलन करने को कहा है और हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत जहां भी जरूरत हुई, सहायता के लिए तैयार हैं।’ भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 250 किलोमीटर दूर देश के उत्तर पूर्व में था। इसके झटके करीब एक मिनट तक महसूस किये गये।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं