विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

भारत दुनिया का एक चमकता स्थान, विकास और नवाचार का ‘पावरहाउस’: PM मोदी

मोदी ने आईएमएफ के आंकड़ों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे लोगों की ताकत और कौशल से आगे बढ़ रहा भारत दुनिया में एक चमकता स्थान और विकास एवं नवाचार का ‘पावरहाउस’ है.

भारत दुनिया का एक चमकता स्थान, विकास और नवाचार का ‘पावरहाउस’: PM मोदी
नई दिल्ली:

वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा भारत में मजबूत आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान जताए जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश विश्व में एक चमकता स्थान और विकास एवं नवाचार का ‘पावरहाउस' है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है लेकिन उसने वैश्विक वृद्धि का अनुमान घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया.

मोदी ने आईएमएफ के आंकड़ों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘हमारे लोगों की ताकत और कौशल से आगे बढ़ रहा भारत दुनिया में एक चमकता स्थान और विकास एवं नवाचार का ‘पावरहाउस' है. हम समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे और सुधारों के अपने पथ को और आगे बढ़ाएंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत में विकास के मजबूत रहने का अनुमान है. इसके 2023 और 2024 में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वर्ष 2023 के लिए (वृद्धि दर के अनुमान में) 0.2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. यह अप्रैल-जून के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत को दर्शाता है.''

ये भी पढ़ें- 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com