PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि दलित, ओबीसी और आदिवासी उनकी सरकार की गरीब समर्थक योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी हैं, उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 1.3 लाख घरों का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए अपना घर होना उसके बेहतर भविष्य की गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा ने कहा, "1.3 लाख घरों का आंकड़ा देखें. जब मैं पीएमएवाई के तहत घर देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शामिल हुआ था, तब भी मैंने इतना बड़ा आंकड़ा नहीं देखा था. मैं गुजरात सरकार को बधाई देता हूं. किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए, अपना घर होना एक बड़ी उपलब्धि है उनके बेहतर भविष्य की गारंटी."
मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "हमारी सरकार की गरीब समर्थक योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, ओबीसी (अन्य पिछड़ी जातियां) और आदिवासी हैं." पीएम मोदी ने कहा कि गरीब, युवा, किसान और महिलाएं विकसित भारत के स्तंभ हैं. पीएम ने कहा कि पिछले दस साल में उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है.
ये भी पढे़ं:-
पाकिस्तान के 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में इमरान खान, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के बीच मुकाबला: 10 पॉइंट्स