देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से पांच दिन तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. नए संसद भवन में जाने से पहले उन्होंने पुरानी संसद की 75 साल की यात्रा को याद दिया.इस दौरान पीएम मोदी ने उन सभी प्रधानमंत्रियों को याद किया जिनका इस संसद से जुड़ाव रहा. संसद की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि ये संसद नेहरू, शास्त्री, आंबेडकर, चरण सिंह, मनमोहन और अटल जी की साझी विरासत है.
ये भी पढे़ं-"हम भले ही नई इमारत में जा रहे हैं लेकिन...'' पुराने संसद भवन में PM मोदी की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने याद किया पंडित नेहरू का वो भाषण...
पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में पंडित जवाहरलाल नेहरू का दिया भाषण आज भी प्रेरणा देता है. नेहरू जी के stroke of midnight की गूंज आज भी प्रेरणा और दिशा देती है. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका वह भाषण भी याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकारें आती-जाती रहेंगी, पार्टियां बनती-बिगड़ती रहेंगी लेकिन देश नहीं रुकना चाहिए. पीएण की इस बात पर लोकसभा सांसदों ने जमकर मेज थपथपाई. पीएम ने कहा कि शास्त्री जी ने हरित क्रांति की नींव रखी तो वहीं नरसिम्हा राव ने आर्थिक नीति को सुधारा.
पीएम मोदी ने किया बाबा साहेब का जिक्र
बाबा साहेब को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू के शुरुआती मंत्रिपरिषद में बाबा साहेब अंबेडकर मंत्री थे. उन्होंने दुनिया की बेस्ट प्रैक्टिसेज को देश में लाने पर जोर दिया. बाबा साहेब का सबसे ज्यादा जोर फैक्ट्री कानून में अतंरराष्ट्रीय सुझावों को शामिल करने पर रहा. आज देश को इसका फायदा मिल रहा है.बाबा साहेब अंबेडकर ने ही पंडित नेहरू की सरकार में देश को वॉटर पॉलिसी दी थी.
संसद के विशेष सत्र का आज पहला दिन
बता दें कि संसद का आज से पांच दिनों का विशेष सत्र शुरू हो गया है. आज सदन की कार्यवाही पुराने संसद भवन में हो रही है. पुराने संसद भवन को छोड़कर नए संसद में प्रवेश करने को पीएम मोदी ने एक भावुक पल बताया. उन्होंने कहा कि नए घर में जाने पर पुराने घर की यादें मन को झकझोर देती हैं. इस संसद में हमे कई खट्टे-मीठे और नोंकझोंक वाले पल बिताए हैं.
ये भी पढे़ं-G-20 किसी दल की नहीं, पूरे देश की सफलता : लोकसभा में बोले पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं