पुराने संसद भवन में विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पुराना घर छोड़ना बहुत ही भावुक पल है. इस ऐतिहासक भवन से हम विदा ले रहे हैं. देखें पीएम ने और क्या-क्या कहा.
नए घर में जाने पर पुराने घर की यादें मन को झकझोर देती हैं. इस संसद में हमने कई खट्टे-मीठे पल और नोंकझोंक देखी है.
पीएम ने कहा कि जब मैंने सांसद बनकर पहली बार संसद में प्रवेश किया तो भवन की सीढ़ियों पर अपना सिर झुकाया था.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 75 सालों में भारत के नवनिर्माण से जुड़ी कई घटनाएं इसी सदन से होकर गुजरी हैं.
एक परिवार का भाव सदन की बड़ी ताकत है. ये सदन हम सभी की साझी विरासत है और सदन का गौरव भी हम सब का साझा है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए अब आगे बढ़ने का मौका है. हम पुराना संसद भवन छोड़कर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे.
हमारी तरह ही संसद की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए ये संसद छोड़ना बहुत ही भावुक पल होगा.उन्होंने पूरे जीवन संसद की रिपोर्टिंग की.
पुराना संसद भवन आने वाली नई पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. इसे बनाने में पसीना और पैसा दोनों हमारे देश का लगा है.
पूरी दुनिया में आज भारत के गौरव की चर्चा हो रही है.चंद्रयान-3 की सफलता भारत के सामर्थ्य का नया रूप है. इसकी सफलता से पूरा देश अभिभूत है.
जी-20 की सफलता किसी पार्टी की नहीं बल्कि भारत की है. इससे पूरे देश का गौरव दुनियाभर में बढ़ा है. आज चारों तरफ भारत की उपलब्धि की चर्चा हो रही है.
कोरोना काल में सभी सांसद सदन में आए. सभी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत हिस्सा कोरोना काल में दिया था.