विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

झारखंड के देवघर में PM मोदी का प्लेन हुआ खराब, करीब डेढ़ घंटे बाद वायु सेना के विमान से दिल्ली रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने की खबर है. इसके चलते PM मोदी के प्लेन की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है.

नई दिल्ली:

झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के प्लेन में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई. मोदी का प्लेन देवघर एयरपोर्ट पर काफी देर खड़ा रहा. PMO के हरकत में आने के बाद PM मोदी को लाने के लिए दिल्ली से वायुसेना का दूसरा प्लेन भेजा गया. फिर करीब डेढ़ घंटे बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे, जहां उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती समारोह में हिस्सेदारी की थी. जमुई से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान उनके प्लेन में खराबी आ गई. सीनियर पायलट ने प्लेन के टेक ऑप में दिक्कत आने की जानकारी ATC और हेडक्वार्टर को दी, जिसके बाद प्लेन को देवघर रोकने का फैसला लिया गया. 

सीनियर पायलट से PM मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भी हरकत में आ गया. दिल्ली से वायुसेना का प्लेन भेजा जा गया है. वहीं, देवघर में भी प्लेन की तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती पर दो रैलियों को संबोधित किया. बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाता है. PM मोदी ने झारखंड के देवघर और बिहार के जमुई मे रैली कीं. जमुई में प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समुदायों के योगदान को मान्यता नहीं देने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की.

आतंक के आकाओं को पता है मोदी की सरकार है, पाताल में भी नहीं छोड़ेगा : मुंबई में PM मोदी

PM मोदी ने कहा, "सारा क्रेडिट सिर्फ एक पार्टी और एक परिवार को देने की कोशिश की गई. अगर हमारे देश को एक परिवार की वजह से आजादी मिली, तो बिरसा मुंडा ने 'उलगुलान' आंदोलन क्यों शुरू किया? PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के आदिवासी समुदाय को पिछली सरकारों के तहत वह मान्यता नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे.

गोड्डा में फंसा रहा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देवघर में ही टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी. राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में ही चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे. बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें 45 मिनट तक रुकना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे.

उज्ज्वला, PM किसान, आवास योजना बनी लोगों के लिए वरदान, PM मोदी का जताया आभार

कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप
राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को टेकऑफ के लिए क्लीयरेंस नहीं मिलने को लेकर अब अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि PM मोदी की सभा की वजह से ही उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई. बाद में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को महगामा से उड़ान भरने की परमिशन मिली.

बता दें कि झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. इस फेज में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जो बड़े नेताओं का खेल बिगाड़ सकते हैं.

बिहार में पीएम मोदी, बिरसा मुंडा की जयंती पर 6,640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com