केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने कुछ हिंदू संगठनों के 'घर वापसी' अभियान का कभी समर्थन नहीं किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'न तो प्रधानमंत्री ने और न ही भाजपा ने हिंदू संगठनों के 'घर वापसी' अभियान के समर्थन में कुछ कहा है।' उन्होंने कहा कि जहां तक उनका विचार है तो अपनी पसंद से किसी के धर्म बदलने में कुछ गलत नहीं है।
उन्होंने कहा, 'जबर्दस्ती या प्रलोभन देकर धर्मांतरण बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए लेकिन साथ ही, अगर कोई दूसरे धर्म को अपनाने का फैसला करता है तो उसमें कुछ गलत नहीं है।'
पासवान ने कहा कि 1950 के दशक में बी आर अंबेडकर द्वारा अपनी मर्जी से बौद्ध धर्म अपनाना कोई खबर नहीं बनी और न ही उस पर बहस हुई।
फिल्म 'पीके' पर उठे विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चूंकि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है इसलिए वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं