विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

PM मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह सहित कई नेताओं ने RSS प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट किया, ‘‘मदन दास देवी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया.’’

PM मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह सहित कई नेताओं ने RSS प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर जताया शोक
मदन दास देवी का अन्तिम संस्कार मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में किया जाएगा. 
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर शोक जताया और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना की.आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी गहरा दुख जताया है. देवी का सोमवार सुबह 5.00 बजे बेंगलुरु के राष्ट्रोत्थान अस्पताल में देहावसान हो गया. वे 81 वर्ष के थे. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अखिल भारतीय संगठन मंत्री रहे हैं. उनका अन्तिम संस्कार मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में किया जाएगा. 

प्रधानमंत्री मोदी ने देवी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मदन दास देवी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया. उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला. शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे.''

शाह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. निस्वार्थ भाव से राष्ट्रसेवा व संघ कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले मदन दास देवी का जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. वह करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणापुंज के समान थे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.''

नड्डा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं. संघ के सह-सरकार्यवाह जैसे विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने में आपका योगदान अविस्मरणीय है. उनका निधन समाज व राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.''

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने संयुक्त शोक संदेश में कहा, ‘‘मदनदास जी के जाने से हम सब ने अपने ज्येष्ठ सहयोगी को खो दिया है. गत अनेक वर्षों से स्वयं की शारीरिक अस्वस्थता से उनका संघर्ष चल रहा था, आज भोर में उस संघर्ष का हमारे लिए अतीव दुखदायक अंत हुआ है.''उन्होंने कहा कि मदनदास जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संघ योजना से दिए गए पहले प्रचारक थे. अनेक वर्षों तक परिषद के संगठन मंत्री का दायित्व उन्होंने संभाला. 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यशवंत राव केलकर जी के सानिध्य में उन्होंने संगठन कला की गुणवत्ता को परिपूर्ण बनाया. बाद में 90 के दशक में उनकी योजना संघ के दायित्व में हुई. उस चुनौती भरे कालखंड को यशस्वी ढंग से निभाने में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही.

भागवत और होसबाले ने कहा, ‘‘ हम सब लोग उस समय विभिन्न दायित्वों पर उनके सानिध्य में काम कर रहे थे. उनकी पैनी निरीक्षण शक्ति, उत्तम सूझबूझ, प्रचारक व्यवस्था के अनुशासन का कठोर पालन व सबके साथ घुलने मिलने वाला संवादी परंतु सजग स्वभाव हमें बहुत कुछ सिखा गया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ मनुष्य प्रयत्नों पर नियति भारी हो गई और आज का दुखद प्रसंग हमारे सामने हम देख रहे हैं. परंतु सुख-दुःख की चिंता न करते हुए कर्तव्य मार्ग पर सतत आगे बढ़ने का प्रत्यक्ष उदाहरण भी मदनदास जी के जीवन के रूप में हमारे सामने है.''

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने देवी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें छात्र जीवन से मदन दास देवी के साथ काम करने का और उनसे संगठन कौशल सीखने का अवसर मिला‌.

उन्होंने कहा, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंसी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद भी देश और समाज के लिए खुद को समर्पित करते हुए उन्होंने संघ के प्रचारक के तौर पर अपना कार्य शुरु किया. विद्यार्थी परिषद के माध्यम से देश के करोड़ों युवाओं को उन्होंने प्रेरित किया.''

उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन से देश ने एक युगपुरुष को खोया है. मदनदास का कार्य, उनके संस्कार मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मदन दास देवी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा में खपा दिया और उनका जीवन सभी को निष्काम भाव से समाज सेवा की प्रेरणा देता है. 

उन्होंने कहा, ‘‘उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''

ये भी पढ़ें :

* RSS के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
* संसद में मणिपुर पर घमासान, विपक्ष के गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने बनाई रणनीति
* अंडमान एयरपोर्ट की लटकती सीलिंग के वीडियो पर कांग्रेस ने PM को घेरा, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताई सच्चाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com