महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल (Chandrakanth Patil) को शनिवार को उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 2002 में एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul kalam) को भारत का राष्ट्रपति बनाया था. पाटिल ने शुक्रवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, वह केवल उनके खिलाफ है जो ‘‘स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कई सामान्य लोगों को अवसर दिए, उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का राष्ट्रपति बनाया.''
शिवसेना के लेटरपेड पर महिला सांसद को मिली एसिड हमले की धमकी, मामला दर्ज
भाजपा नेता ने कहा कि कलाम को राष्ट्रपति उनके धर्म के कारण नहीं बल्कि वैज्ञानिक के तौर पर उनके योगदान को देखते हुए बनाया गया था. पाटिल के बयान से लोगों की भौहें इसलिए तन गईं क्योंकि कलाम जुलाई 2002 में राष्ट्रपति बने थे जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे. इस पर शनिवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि कलाम को राष्ट्रपति बनाना वाजपेयी का ‘‘मास्टरस्ट्रोक'' था. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने भी इस बयान के लिए पाटिल की आलोचना की.
Video: मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष निकले बांग्लादेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं