विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2024

पीएम मोदी 14 से 17 अप्रैल तक कौन से राज्य में करेंगे चुनाव प्रचार? यहां देखिए पूरा कार्यक्रम

14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चुनाव प्रचार का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. जिसमें पीएम मोदी रविवार 14 अप्रैल को पौने बारह बजे एमपी के होशंगाबाद में जनसभा करेंगे.

पीएम मोदी 14 से 17 अप्रैल तक कौन से राज्य में करेंगे चुनाव प्रचार? यहां देखिए पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी ( फाइल फोटो )

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो चुका है. जल्द ही पीएम मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चुनाव प्रचार का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. जिसमें पीएम मोदी रविवार 14 अप्रैल को पौने बारह बजे एमपी के होशंगाबाद में जनसभा करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी कर्नाटक के मैसूर में रहेंगे. शाम साढ़े छह बजे मैंगलोर में रोड शो होगा. सोमवार सुबह 11 बजे केरल के त्रिशूर में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. दोपहर सवा दो बजे तिरुवनंतपुरम में जन सभा. शाम सवा चार बजे तिरुनवेली में जनसभा होगी. वहीं मंगलवार 16 अप्रैल को सुबह दस बजे बिहार के गया में जनसभा का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे पूर्णिया में जनसभा होगी.

दोपहर ढाई बजे पश्चिम बंगाल के बालूरघाट और शाम सवा चार बजे रायगंज में जनसभा का कार्यक्रम है.  पीएम मोदी रात में गुवाहटी में रुकेंगे. फिर बुधवार 17 अप्रैल को नलबाड़ी में जनसभा होगी. दोपहर दो बजे अगरतला में जन सभा करेंगे.

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: भीतर से देखें देश के CJI का चैम्बर - यहां फ़ाइलों के तामझाम में नहीं उलझता इंसाफ़

ये भी पढ़ें : आज मैनपुरी में NDTV इलेक्शन कार्निवल, SP के गढ़ में सेंध लगाने के लिए BJP की कितनी तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: