विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है भारत : पीएम मोदी

वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है भारत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी स्थल पर भी गए और चरखे पर हाथ आजमाया
लुधियाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में बड़ी भूमिका निभा सकता है जो कि मंदी का सामना कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने लघु उद्योगों का आह्वान किया कि वे ‘जीरो डिफेक्ट व जीरो इफेक्ट’ यानी बिना किसी खामी वाले और पर्यावरण पर शून्य प्रभाव वाले तरीकों से विनिर्माण कार्य करने की संस्कृति अपनाएं. मोदी ने देश में खादी उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया.

मोदी ने महिलाओं को लकड़ी के बने 500 चरखे वितरित किए और कहा कि किसी समय खादी का इस्तेमाल आजादी की लड़ाई में एक माध्यम के रूप में होता था और अब इसका इस्तेमाल फैशन के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा,‘आज हालात अलग हैं. देखना है कि खादी का विपणन कितने बेहतर ढंग से होता है. पहले ‘खादी फॉर नेशन’ यानी देश के लिए खादी था अब ‘खादी फॉर फैशन’ यानी फैशन के लिए खादी भी है.’ प्रधानमंत्री ने लोगों से खादी के उत्पाद इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि यह भारत के लिए प्राथमिकता है क्योंकि घर में चरखा अधिक आय लाता है.

प्रधानमंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर मोदी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति :एससी एवं एसटी: समुदाय के उद्यमियों की सहायता के लिये राष्ट्रीय एससी:एसटी केंद्र तथा एमएसएमई के लिए जेड प्रमाणन योजना की शुरुआत की.

उन्होंने कहा,‘दलितों में उद्यमिता की भावना से हमें लाभ होगा. अनेक युवाओं का सपना उद्यम व रोजगार सृजित करना है.’ मोदी ने कहा कि वैश्विक नरमी के बीच भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और वह विश्व अर्थव्यवस्था को संबल दे रहा है.

उन्होंने कहा,‘भारत की आर्थिक प्रगति के लिए एमएसएमई क्षेत्र महत्वपूर्ण है.’आरंभिक 490 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू किया जा रहा यह केंद्र एससी-एसटी उद्यमियों की बाजारों तक पहुंच व संपर्क बढ़ाने, निगरानी, क्षमता निर्माण, वित्तीय सहायता से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने तथा अपने उद्योग में सबसे अच्छी पद्धतियों को आपस में साझा करने में उनकी मदद करेगा. मोदी प्रदर्शनी स्थल पर भी गए और चरखे पर हाथ आजमाया.

एमएसएमई को राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान करने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छोटे व मझौले उप्रकमों को बल देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक बाजारों को लक्ष्य बनाना चाहिए और सरकार इस लक्ष्य को पाने में उद्यमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com