विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और आदिवासियों से की चर्चा, राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की अपील की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाना, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है.

पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और आदिवासियों से की चर्चा, राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की अपील की
(फाइल फ़ोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर आगामी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी स्वयंसेवकों, आदिवासी अतिथियों और झांकी कलाकारों से संवाद किया. इस संवाद के बाद भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता का प्रदर्शन करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक तरीकों से हटकर एक अभिनव तरीके से प्रतिभागियों से संवाद किया. उन्होंने एक स्वतंत्र और अनौपचारिक तरीके से एक-एक करके सभी से बातचीत की. इस संवाद में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता और विविधता के महत्व पर जोर दिया और सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वह विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत करें, ताकि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने बताया कि ऐसे संवादों से आपसी समझ और एकता बढ़ती है, जो राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाना, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह 'माई भारत पोर्टल' पर पंजीकरण कर राष्ट्र निर्माण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें. साथ ही उन्होंने अच्छी आदतों को अपनाने की बात की, जैसे कि अनुशासन, समय की पाबंदी, जल्दी उठना और डायरी लेखन.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की, जिनका उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की तीन करोड़ लखपति दीदी पहल का उल्लेख किया, जिसमें एक प्रतिभागी ने अपनी मां की कहानी साझा की, जिनके उत्पादों का निर्यात इस योजना के कारण संभव हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत में सस्ती डेटा दरों ने डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाया है और इसने लोगों को एक दूसरे से जुड़े रहने और नए अवसरों को प्राप्त करने में मदद की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता के महत्व पर भी चर्चा की और कहा कि यदि 140 करोड़ भारतीय स्वच्छता के प्रति संकल्पित होते हैं, तो भारत हमेशा स्वच्छ रहेगा. उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के महत्व को भी रेखांकित किया और सभी से आग्रह किया कि वह अपने माताओं के नाम पर वृक्षारोपण करें. उन्होंने फिट इंडिया आंदोलन पर भी बात की और सभी से योग करने और स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने का आह्वान किया, क्योंकि यह एक मजबूत और स्वस्थ राष्ट्र के लिए आवश्यक है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशी प्रतिभागियों से भी बातचीत की. इन प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने की खुशी व्यक्त की और भारत की मेहमान नवाजी की सराहना की, साथ ही अपने भारत यात्रा के सकारात्मक अनुभवों को साझा किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com