विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

कानपुर मेट्रो के पांच अंडरग्राउंड स्टेशंस का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानें क्या-क्या रहेगा खास

कानपुर में जिन पांच नए मेट्रो स्टेशंस का कल उद्घाटन किया जाएगा, उसकी खासियत ये है कि ये सभी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशंस हैं.

कानपुर मेट्रो के पांच अंडरग्राउंड स्टेशंस का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानें क्या-क्या रहेगा खास
कानपुर:

उत्तर प्रदेश में कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन पीएम मोदी कल यानी शुक्रवार 30 मई को करने वाले हैं. कानपुर के सबसे व्यस्त इलाके में बने पांच अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशंस का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.  पहले नौ मेट्रो स्टेशंस रहे जो अब बढ़कर 14 हो जाएंगे.

खूबसूरत दीवारें, ये चमचमाती इमारत, आधुनिक एयर कंडीशंड अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन. ये सब कल से कानपुरवासियों को सौंप दिए जाएंगे. कानपुर मेट्रो के कुल दो कॉरिडोर हैं. दोनों मिलाकर इसकी लंबाई 32 किलोमीटर की होगी. इन पांच नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद कानपुर मेट्रो का आधा काम हो जाएगा, क्योंकि शुरू होने वाली मेट्रो लाइन की लंबाई 16 किलोमीटर की है.

Latest and Breaking News on NDTV

कानपुर में जिन पांच नए मेट्रो स्टेशंस का कल उद्घाटन किया जाएगा, उसकी खासियत ये है कि ये सभी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशंस हैं. ये कानपुर के सबसे पुराने और भीड़भाड़ वाले इलाके में बनाये गए हैं. यहां मेट्रो बनाने से ट्रैफिक की समस्या भी दूर होगी और इस इलाके में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाना भी संभव नहीं था.

Latest and Breaking News on NDTV

कानपुर मेट्रो के नए फेज की विशेषताएं

  • कानपुर मेट्रो पूरी तरह स्वदेशी है 
  • मेट्रो ट्रेन में एसी कार्बन डाई ऑक्साइड सेंसर आधारित है, जिससे बिजली की बचत होती है 
  • क मेट्रो ट्रेन की यात्री क्षमता 765 यात्री है 
  • तीन कोच की मेट्रो में कुल 24 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं 
  • मेट्रो ट्रेन की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी 
  • रूफटॉप सोलर प्लांट से 12 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी
  • यात्रियों को पार्टी या प्री-वेडिंग शूट के लिए रिज़र्व कोच की सुविधा 

कानपुर मेट्रो के पहले चरण में जो मेट्रो स्टेशन थे, वो एलिवेटेड थे यानी जमीन के ऊपर बने थे और यहां निर्माण का काम आसान था. लेकिन फेज दू का निर्माण घनी आबादी वाले इलाके में किया गया है, जो एक चुनौती थी. शुक्रवार को पीएम और सीएम जब इन पांच मेट्रो स्टेशंस का उद्घाटन करेंगे, तब कानपुर के लोग ठंडी हवा खाते हुए एक आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com