विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

स्वच्छ भारत अभियान : पीएम मोदी ने गंदगी के खिलाफ 'स्वच्छाग्रह' का आह्वान किया

स्वच्छ भारत अभियान : पीएम मोदी ने गंदगी के खिलाफ 'स्वच्छाग्रह' का आह्वान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: रिसाइकिल के महत्व और कचरे के दोबारा उपयोग से धन पैदा करने के महत्व को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साफ-सफाई पर जोर देते हुए महात्मा गांधी के 'सत्याग्रह' की तर्ज पर 'स्वच्छाग्रह' का आह्वान किया. यहां विज्ञान भवन में भारत स्वच्छता सम्मेलन में मोदी ने केंद्र की साफ-सफाई की पहल को आगे बढ़ाने के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने गंदगी के खिलाफ मुहिम शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा, 'केवल बजट आवंटन से साफ सफाई नहीं हो सकती... जैसे 'सत्याग्रह' ने हमें अंग्रेजों से आजादी दिलवाई थी, वैसे ही 'स्वच्छाग्रह' के जरिये हमें गंदगीमुक्त भारत बनाने की जरुरत है.' उन्होंने कहा, 'स्वच्छता अभियान ने बहुत कम समय में ही जोर पकड़ लिया है. लेकिन, इसे प्रभावी बनाने के लिए लोगों में स्वच्छता के प्रति प्यार और गंदगी के प्रति नफरत होनी चाहिए.'

प्रधानमंत्री ने कचरे के फिर से उपयोग की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को कचरे से धन बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हमें कचरे से धन पैदा करने की जरूरत है. हम चीजों को दोबारा इस्तेमाल कर और कचरे को रिसाइकिल कर बड़ा बदलाव ला सकते हैं. दोबारा इस्तेमाल करना और रिसाइकिल करना पारंपरिक रूप से हमारी आदत रही है. हमें इसे प्रौद्योगिकी के नजरिये से भी उन्नत बनाना है.'

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने इस पहल को बढ़ावा देने के लिए अपशिष्ट पदार्थ से बनी बिजली खरीदने का महत्वपूर्ण फैसला किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, स्वच्छ भारत अभियान, गंदगी, स्वच्छाग्रह, गंदगी के खिलाफ अभियान, PM Modi, Swacch Bharat Abhiyaan, Swacchagrah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com