प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को 'Fit India Dialogue' कैंपेन के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ वीडियो लिंक के जरिए बात कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कोहली से उनके फिटनेस रिजीम के बारे में तो जानकारी ली ही, यह भी पूछा कि क्या उन्हें दिल्ली के मशहूर 'छोले भटूरों' की याद आती है?
विराट कोहली इस वक्त IPL टूर्नामेंट के लिए दुबई में हैं. उन्होंने पीएम के सवाल पर स्वीकार किया कि उन्हें अपने फिटनेस और अच्छे डाइट के लिए कई सारी चीजों का त्याग करना पड़ता है और बहुत से बदलाव लाने पड़ते है. उन्होंने कहा कि वो अपने फिटनेस के लेकर इतने ज्यादा प्रतिबद्ध हैं कि उन्हें 'प्रैक्टिस छोड़ने से ज्यादा खराब फिटनेस सेशन छोड़ने पर लगता है.' इसपर पीएम मोदी ने मजाक में कहा कि 'इस मंत्र का मतलब है कि दिल्ली के छोले-भटूरों का नुकसान हुआ होगा.'
इसपर कोहली ने मुस्कुरा कर हामी भरी. उन्होंने कहा कि 'पहले लोग घर का सादा खाना खाते थे और बहुत कम बीमार पड़ते थे लेकिन हम शहर में बड़े हुए और खाने की सेहत के लिहाज से अच्छी आदतें नहीं रहीं. मेरे फिटनेस के लिए जरूरी था कि मैं अपनी डाइट बदलूं.' उन्होंने कहा, 'हम कुछ चीजें मिस करते हैं लेकिन यह सबकुछ आपकी प्राथमिकता के बारे में है कि आप किस चीज को ज्यादा जरूरी मानते हैं. हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या खा रहे हैं. लोगों को पता होना चाहिए कि उन्हें अपनी डाइट और फिटनेस प्लान से क्या चाहिए.'
यह भी पढ़ें: 'फिट इंडिया' में PM मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा- वाकई आपकी उम्र 55 साल है? मिला ये जवाब
विराट ने पूरी टीम के फिटनेस को साथ रखने की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि 'अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो पीछे छूट जाएंगे. हम बस अपनी प्रतिभा पर ही भरोसा नहीं कर सकते. मानिसक स्वास्थ्य को शारीरिक फिटनेस के साथ सपोर्ट करना जरूरी है.' उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से क्रिकेट खेला जाता था, वो बदल गया है. गेम आगे बढ़ रहा था, और जब भले ही स्किल में सबसे ऊपर थे, लेकिन फिटनेस के क्षेत्र में कमी थी. पहले फिटनेस की वजह से हमारी परफॉर्मेंस प्रभावित होती थी, लेकिन अब उसे खास तरजीह देते हैं. एक टीम के तौर पर अभी भी हम फिटनेस के क्षेत्र में टॉप पर नहीं हैं. लेकिन हम पांच दिनों के टेस्ट के हिसाब से टॉप लेवल का फिटनेस हासिल करने पर काम कर रहे हैं.'
पीएम ने उनसे पूछा कि क्या वो कभी थकते नहीं हैं? इसपर कोहली ने कहा, 'बिल्कुल हम थकते हैं. शारीरिक मेहनत की वजह से होता है ऐसा लेकिन फोकस ये होता है कि कितनी जल्दी रिकवर कर लें. हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट, भरपूर नींद और फिटनेस की वजह से हम रिकवरी हासिल कर लेते हैं.'
पीएम ने बातचीत के आखिर में विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बधाई भी दी. दरअसल, अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और जनवरी में दोनों माता-पिता बनने वाले हैं.
Video: 'फिट इंडिया' में विराट कोहली ने PM को बताया अपनी फिटनेस का राज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं