विज्ञापन
2 days ago
दिल्ली:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन (PM Modi 74th Birthday) है. 26 मई 2014 को पहली बार देश के पीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद से वह अब तक लगातार तीसरी बार इस पद की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. उनका जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था. प्रधानमंत्री से पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे.बचपन की बात करें तो महज 8 साल की उम्र में वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े. गरीबी ने उन्हें चाय बेचने पर मजबूर किया. अपने परिवार की मदद करने से लेकर अध्यात्म की खोज में उन्होंने खुद को खूब तपाया.फिर वह देश सेवा में इस कदर जुट गए कि देश के शीर्ष पद पर लगातार तीसरी बार विराजमान हुए.

ये भी पढ़ें-PM मोदी का 74वां जन्मदिन: जानिए भारत को बुलंद बनाने वाले उनके 10 साहसिक फैसले

पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ ही बीजेपी के लिए आज दोहरे जश्न का मौका है.आज मोदी 3.0 के 100 दिन (Modi 3.0 100 Days) भी पूरे हो गए हैं.इस दौरान सभी विभाग अपने कामकाज को देश के सामने रखेंगे. पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद बीजेपी ने ओडिशा से लेकर असम तक पहली बार सरकार बनाई. 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभाल रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल के 10 सालों में  कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिसके बाद उनकी छवि दूरदर्शी प्रधानमंत्री की छवि बन गई. उन्होंने ग्लोबल लीडर के रूप में भी खुद को साबित किया.

जो वादे किए, वो पूरे हो रहे हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "जो वादे हमने किए थे, वो अभूतपूर्व गति से पूरे हो रहे हैं.बीजेपी सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है.

आज का दिन एक और वजह से खास-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्नर में कहा कि आज का दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की NDA सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं. इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं.

पीएम मोदी का जीवन संघर्ष-हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी को जनमदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी का जीवन एक संघर्ष का जीवन है, राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन है. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है.

'वन नेशन, वन इलेक्शन' इसी कार्यकाल में होगा लागू-अमित शाह

मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर कामकाज का ब्यौरा देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान कर कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' इसी कार्यकाल में लागू करेंगे. 

मोदी 3.0 का रिपोर्ट कार्ड: 100 दिन में मिडल क्लास के लिए क्या?

  • सात लाख की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा.
  • वन रैंक वन पेंशन की तीसरा संस्करण लागू किया गया.
  • 3 करोड़ घर पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत किए.
  • PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनाः ढाई लाख घरों में सोलर सिस्टम लगा.
  • 3400 करोड़ की पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई.

मोदी 3.0 का रिपोर्ट कार्ड: मोदी 3.0 का रिपोर्ट कार्ड:

  • किसान सम्मान योजनाः साढ़े नौ करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ दिए.
  • अभी तक 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित.
  • खरीफ फसलों का MSP बढ़ाया गया है.
  • मक्के से भी इथनॉल के लिए सहकारी चीनी मिलों को ट्रांसफॉर्म किया है.
  • प्याज और बासमती चावल के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य घटाया गया है.

मोदी 3.0 का रिपोर्ट कार्ड: 100 दिन में इंन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए क्या?

  • 100 दिन में 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा हुई.
  • महाराष्ट्र में 76 हजार करोड़ से टॉप 10 में शुमार मेगा पोर्ट बनेगा.
  • 49 हजार करोड़ की 25 हजार छोटे-मंझोले गांवों को जोड़ने की योजना.
  • 50 हजार 600 करोड़ से बड़ी सड़कों को भी बढ़ाने की योजना.
  • बेंगलुरु, पुणे, ठाणे मेट्रो समेत कई मेट्रो के प्रोजेक्ट मंजूर किए गए.

मोदी सरकार के 100 दिन में युवाओं के लिए क्या खास?

  • मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख.
  • MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम शुरू की गई.
  • छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी लोन मिलेगा.
  • व्यापार को नई सफलता और सामथ्य मिलेगा.
  • दो लाख करोड़ के पीएम पैकेज की घोषणा.
  • 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नश्प, अलाउंस, एकमुश्त रकम मिलेगी.

मोदी 3.0 के 100 दिन के कामकाज का ब्यौरा

  • 10 साल भारत के विकास और सुरक्षा को समर्पित.
  • अब छोटी सेछोटी जगह भी सड़क से जुड़ेगी.
  • सरकार किसानों के हितों को समर्पित.
  • प्याज निर्यात शुल्क 40 से घटाकर 20% किया.
  • पीएम मोदी ने वंचित वर्ग के जीवन में बदलाव लाने का काम किया.
  • देश के जरूरतमंदों को सशक्त बनाया.
  • देशवासियों का आत्मगौरव बढ़ाया.
  • उनके नेतृत्व में भारत के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण भी बदला.

मोदी सरकार के 100 दिन: अमित शाह की 8 बड़ी बातें

  • अब भारत की विदेश नीति में रीढ़ की हड्डी दिखाई देती है.
  • 10 साल में भारत के गरीबों को घर, शौचालाय, पीने का पानी, 5 किलो अनाज, स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम किया.
  • अगले चुनाव तक कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होगा, ऐसा लक्ष्य.
  • अनाज के भंडार भरे रहेंगे,किसान की माली हालत सुधरेगी.
  • अमृतकाल में 140 करोड़ लोग 247 में भारत की विकास यात्रा के साझीदार बने.
  • 140 करोड़ लोगों को महान लक्ष्य के साथ जोड़ना विश्वनीयता का प्रमाण
  • 100 दिन में 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू हुईं.
  • इंफ्रास्ट्र्क्टर में 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर फोकस

पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह की बड़ी बातें

  • 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक बीजेपी मना रही सेवा पखवाड़ा.
  • बीजेपी कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा करेंगे.
  • पीएम ने छोटे और गरीब परिवार में जन्म लिया और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने.
  • पीएम मोदी को दुनिया के 15 अलग-अलग राज्यों में देश का सर्वेच्च नागरिक सम्मान मिला.

मोदी 3.0 100 दिन: अमित शाह ने क्या कहा?

  • 60 साल में पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया.
  • सभी ने नीतियों की ताकत का भी अनुभव किया.
  • 10 साल में देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा और रक्षा प्रणाली को मजबूत किया.
  • शिक्षा में अमूलचूल परिवर्तन हुए.
  • भाषा को गौरवान्वित किया और आधुनिक शिक्षा को समाहित कर नई शिक्षा नीति लाए.
  • भारत दुनिया में उत्पादन का चहेता केंद्र बना.
  • डिजिटल इंडिया की योजना को दुनिया के कई देश, सोचना, समझना और अपने विकास का आधार बनाना चाहते हैं.
  • अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है.

CM केजरीवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

PM मोदी के ऐसे भेजें शुभकामनाएं संदेश

 पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की है. यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा.इस विशेष अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक में जन-सेवा से जुड़े कई कार्य करेंगे. इसी उद्देश्य से 'नमो ऐप' पर एक मॉड्यूल को भी लॉन्च किया गया है, जहां कोई यूजर अपनी वर्चुअल भागीदारी पेश कर सकता है और पीएम मोदी को अपनी सेवा शुभकामनाएं भेज सकता है.यूजर को 'नमो ऐप' पर होम स्क्रीन पर 'सेवा पखवाड़ा' का बैनर नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर कोई भी यूजर न केवल अपनी ‘सेवा शुभकामनाओं’ को सीधा पीएम मोदी को पहुंचा सकता है, बल्कि यहां उनकी सेवा यात्राओं के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है.

देहरादून: 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम की शुरुआत

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर जगह-जगह स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों संग बातचीत करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आज सुबह करीब 11:15 बजे ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. पिछले 3 दिनों में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी का ये दूसरा कार्यक्रम होगा. 

पीएम मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा-बीजेपी कार्यकर्ता

पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ आज विश्वकर्मा पूजा भी है, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाकर इसका  दूध से अभिषेक किया. पटना के वेद  स्कूल में पीएम मोदी के तस्वीर पर दुधाभिषेक के साथ मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने  पीएम मोदी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा कहा. 

आपका समर्पण और विजन अतुलनीय-शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उत्थान और जनता के कल्याण के लिए अविराम कार्य करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. 

गुजरात के सीएम ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज सुबह गांधीनगर के राजभवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

छत्तीसगढ़ ने सीएम स्वच्छता अभियान में हुए शामिल

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मरीन ड्राइव में आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए. 

विपक्ष का 2029 के बाद भी कोई चांस नहीं-भूपेंद्र यादव

100 दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष का 2029 के बाद भी कोई चांस नहीं है. विपक्ष की विश्वसनीयता कम हुई है. उन्होंने आरक्षण को लेकर फेक नेरेटिव तैयार किया. राहुल गांधी के बयान से फेक नेरेटिव की पोल खुल गई है. उन्होंने यहां कुछ और कहा, विदेश में कुछ और कहा. राजीव गांधी ने भी मंडल आयोग का विरोध किया था. लेकिन मोदी सरकार ने सारे फैसले आरक्षण के पक्ष में लिए.

भूपेंद्र यादव ने गिनवाईं 100 दिन की उपलब्धियां

भूपेंद्र यादव ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए 'एक पेड़ मां के नाम एक अनूठा अभियान' के बारे में बताया.उन्होंने कहा कि बेहतर गवर्नेंस का मानक स्थापित किया गया. हम विकास के तीसरे पायदान की ओर बढ़ रहे हैं. जनादेश के आधार पर आगे काम कर रहे हैं. 

भूपेंद्र यादव ने दिया 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी 3.0 के पहले 100 दिन के लिए योजना पहले से तैयार थी. काम की वजह से ही तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी. 10 साल में नीतियों में निरंतरता आई.विकसित भारत की नींव तैयार की गई.

PM को दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं-मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी. 

बच्ची ने अनाज और दालों से बनाया पीएम मोदी का चित्र

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट शेयर कर बच्चों के मन में पीएम मोदी के लिए प्यार का जिक्र किया. उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री जी सबके प्रिय हैं. 13 साल की प्रेस्ली शेकिना ने पीएम के जन्मदिन पर अनाज और दालों से उनका अद्भुत चित्र 12 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार किया. यह चित्र बच्चों का प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रेम और सम्मान को दिखाता है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, "ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें."

यशस्वी पीएम को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई-जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा- राष्ट्रसेवा व जन-जन के उत्थान को समर्पित, 'अंत्योदय' के मंत्र को साकार करने में प्रतिक्षण समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देता हूं.

अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि अपने अथक परिश्रम, साधना और दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

मोदी सरकार के 100 दिन: 5 साल में 10 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान

पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का प्लान है.तीसरे कार्यकाल के दौरान सरकार तेजी से गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्के घर के निर्माण का काम आगे बढ़ा रही है.

Modi 3.0 100 Days: गरीबों को मिलेंगे 3 करोड़ नए पक्के घर

मोदी सरकार ने तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आने के बाद  पहला बड़ा फैसला कच्चे घरों में रहने वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का किया. शहरी इलाकों में गरीब जरूरतमंदों के लिए 1 करोड़ घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मंजूरी दी गई है.

पीएम के जन्मदिन पर UP में स्वच्छता अभियान

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज उत्तर प्रदेश में स्वत्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सीएम योगी, प्रदेश बीजेपी अध्य भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे. 

पीएम के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत

 बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक देशभर में बड़े पैमाने पर 'सेवा पखवाड़ा' मना रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम का भी गठन किया है. इस कार्यक्रम के तहत नगर, गांव,चौपालों और सार्वजगहों पर सेवा कार्य किए जाएंगे.17 से 19 सितंबर पर रक्त दान शिविर भी लगेंगे.

Modi 3.0 100 Days: विकास की गति अजेय-स्मृति ईरानी

मोदी सरकार  3.0 के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- विकास की गति अजेय है!पीएम मोदी के नेतृत्व में साहसिक सुधार और परिवर्तनकारी पहल भारत की कहानी का रोडमैप तैयार हो रहा है. 

PM के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना-एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने कहा कि पीएम  मोदी के नेतृत्व में भारत एक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, 2047 तक विकसित भारत का जो उनका संकल्प है उसे पूरा करने की उन्हें शक्ति मिले ऐसी वह कामना करते हैं.

पीएम मोदी आजाद भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री

पीएम मोदी का जन्म साल 1950 में 17 सितंबर के दिन हुआ था. उन्होंने 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. 5 साल बाद 2019 में बीजेपी ने उनके नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता और उन्होंने पीएम के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया.

पीएम मोदी का आज 74वां जन्मदिन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है. देश के साथ ही दुनियाभर से उनको बधाई संदेश मिल रहे हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी का 74वां जन्मदिन: जानिए भारत को बुलंद बनाने वाले उनके 10 साहसिक फैसले
PM Modi 74th Birthday Live Updates: मोदी 3.0 के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान, वन नेशन, वन इलेक्शन इसी कार्यकाल में करेंगे लागू
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया दावा
Next Article
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया दावा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com