विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

'उतना दोषी भी नहीं जितना प्रचार हो रहा है'

New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया की उनसे कभी कोई गलती नहीं हुई लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस व्यापक तरीके से प्रचार किया जा रहा है वह उतने भी दोषी नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को टेलीविजन समाचार चैनलों के सम्पादकों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहता हूं कि मैंने कभी कोई गलती नहीं की लेकिन जिस व्यापक स्तर पर प्रचार किया जा रहा है और दिखाया जा रहा, मैं उतना दोषी भी नहीं हूं।" उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश के बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और सम्बंधित देशों से जानकारी प्राप्त करने के लिए संधियों में संशोधन किए जाने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा, "काला धन, जो कानूनी तौर पर हमारा है, उसे वापस लाने के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
'उतना दोषी भी नहीं जितना प्रचार हो रहा है'
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com