विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करीब डेढ़ माह पहले पाकिस्तान से लौटी मूक बधिर युवती गीता के परिवार वालों की खोज करने की अपील की है।
सुषमा ने गीता के पहचान चिह्नों का जिक्र करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘कृपया गीता के घरवालों का पता लगाने में मदद करें।’ लोगों से इसके जवाब में री-ट्वीट करने का आग्रह करते हुए सुषमा ने उस जगह का जिक्र भी किया जहां रहते हुए गीता करीब एक दशक से भी अधिक समय पहले भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी।
साथ ही सुषमा ने यह बताने के लिए गीता की एक तस्वीर भी जारी की है कि वह दस साल पहले कैसी दिखती रही होगी।
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘गीता के पहचान चिह्न हैं.. उनकी बायीं आंख और भौंह के उपर दो तिल हैं। उसकी बायीं एड़ी पर चोट के दो निशान हैं।’
उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘जिस गली में उसका मकान है उसके आखिर में एक अस्पताल है। धान और गन्ने के खेत भी हैं। एक ओर रेलवे पटरी और दुर्गा मंदिर है। समीप ही नदी की एक पतली धारा बह रही है जहां लोग मछलियां पकड़ते थे। जैसा कि उसने बताया, उससे लगता है कि वह बिहार या झारखंड की है।’
कई परिवारों ने आगे आ कर दावा किया कि गीता उनकी बेटी है। इनमें एक मुस्लिम परिवार भी है। लेकिन अब तक किसी की भी पहचान गीता के परिवार के तौर पर नहीं हुई है।
पाकिस्तान से लौटने के बाद लगभग 50 दिन से गीता इंदौर में एक गैर सरकारी संगठन के साथ रह रही है।
सुषमा ने गीता के पहचान चिह्नों का जिक्र करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘कृपया गीता के घरवालों का पता लगाने में मदद करें।’ लोगों से इसके जवाब में री-ट्वीट करने का आग्रह करते हुए सुषमा ने उस जगह का जिक्र भी किया जहां रहते हुए गीता करीब एक दशक से भी अधिक समय पहले भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी।
साथ ही सुषमा ने यह बताने के लिए गीता की एक तस्वीर भी जारी की है कि वह दस साल पहले कैसी दिखती रही होगी।
This is how Geeta looked as a child. pic.twitter.com/xMcSTVT1M3 Pl help locate Geeta's parents. Pl RT
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2015
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘गीता के पहचान चिह्न हैं.. उनकी बायीं आंख और भौंह के उपर दो तिल हैं। उसकी बायीं एड़ी पर चोट के दो निशान हैं।’
#Geeta 's identification marks are : 1) She has two moles above her left eye and eyebrow 2) She has two injury marks on her left heel.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2015
उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘जिस गली में उसका मकान है उसके आखिर में एक अस्पताल है। धान और गन्ने के खेत भी हैं। एक ओर रेलवे पटरी और दुर्गा मंदिर है। समीप ही नदी की एक पतली धारा बह रही है जहां लोग मछलियां पकड़ते थे। जैसा कि उसने बताया, उससे लगता है कि वह बिहार या झारखंड की है।’
There is a hospital on the end of the lane of her house.There are paddy and sugarcane fields. #Geeta
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2015
On the other side is a Railway track and Durga mandir.#Geeta
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2015
There is a rivulet closeby where people do fishing.#Geeta
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2015
From what she has conveyed, she appears to be from Bihar or Jharkhand. #Geeta.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2015
कई परिवारों ने आगे आ कर दावा किया कि गीता उनकी बेटी है। इनमें एक मुस्लिम परिवार भी है। लेकिन अब तक किसी की भी पहचान गीता के परिवार के तौर पर नहीं हुई है।
पाकिस्तान से लौटने के बाद लगभग 50 दिन से गीता इंदौर में एक गैर सरकारी संगठन के साथ रह रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री, गीता, सुषमा स्वराज की अपील, गीता के परिवार वाले, मूक बधिर युवती गीता, Sushma Swaraj, Foreign Minister, Geeta, Geeta's Family