विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

बयान वापस लेने का मामला नहीं, माफी मांगें पीयूष गोयल : राजद नेता मनोज झा

राजद नेता ने कहा कि अगर पीयूष गोयल बिहार के लोगों से और सदन से माफी नहीं मांगते हैं तो मैं मान लूंगा कि प्रधानमंत्री और उनकी पूरी पार्टी पीयूष गोयल के बयान के साथ है.

बयान वापस लेने का मामला नहीं, माफी मांगें पीयूष गोयल : राजद नेता मनोज झा
राजद नेता मनोज झा ने पीयूष गोयल से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है.

राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख चेहरा मनोज झा ने आज कहा कि पीयूष गोयल ने बयान दिया था कि इनका बस चले तो यह पूरे भारत को बिहार बना दें. मैंने राज्यसभा के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर कहा था कि पीयूष गोयल के बयान को एक्स्पंज किया जाए और पीयूष गोयल को माफी मांगनी चाहिए. 

मनोज झा ने कहा कि चेयरमैन की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. पीयूष गोयल को पब्लिक अपॉलिजी करनी होगी यह सिर्फ बयान वापस लेने के वाला मामला नहीं है. 

राजद नेता ने कहा कि अगर पीयूष गोयल बिहार के लोगों से और सदन से माफी नहीं मांगते हैं तो मैं मान लूंगा कि प्रधानमंत्री और उनकी पूरी पार्टी पीयूष गोयल के बयान के साथ है. बिहार को लेकर उनका अंदर का पूर्वाग्रह बाहर आ गया. इस तरह का पूर्वाग्रह कई लोगों के मन में होता है. शायद पीयूष गोयल का अंदर का पूर्वाग्रह बिहार को लेकर बाहर आ गया.

यह भी पढ़ें-

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वापस लिया संसद में दिया 'बिहार' वाला बयान, कहा, "अपमान का इरादा न था..."
अगले दो दिनों तक इन राज्यों के लोग शीत लहर और कोहरे की मार झेलने को हो जाएं तैयार, UP में स्कूलों का Time बदला
"आप कभी अकेले नहीं रहेंगे" : यूक्रेन को पैट्रियाट डिफेंस सिस्टम देकर बोला अमेरिका, ज़ेलेंस्की बोले-"नहीं झुकेंगे"

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com