विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

आठ करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष मित्र कुंवर दामोदर सिंह राठौर ने ली अंतिम सांस

आठ करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष मित्र कुंवर दामोदर सिंह राठौर ने ली अंतिम सांस
पर्यावरणविद कुंवर दामोदर सिंह राठौर की फाइल फोटो
देहरादून: पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के शान्तिवन में रहने वाले पर्यावरणविद कुंवर दामोदर सिंह राठौर (91) का निधन हो गया। उन्‍होंने अपनी पूरी जिंदगी पौधों को लगाने में लगा दी। इनके द्वारा करीब 125 प्रजाति के आठ करोड़ पौधे लगाये गये थे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सराहनीय काम करने वाले कुंवर दामोदर सिंह राठौर को वर्ष 2000 में राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने इंदिरा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र पुरस्कार से नवाजा था। उन्‍होंने बुधवार को सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे  पिथौरागढ़ के जिला अस्‍पताल में अंतिम सांस ली।

 वह पिछले 25 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके अंतिम वक्‍त भी सिरहाने पौधे ही थे। मई के महीने में खुद जंगल को आग से बचाने की कोशिश में अस्पताल पहुंचे राठौर का कहना था कि वनों को आग से बुझाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर काम करने की जरूरत है। वे मार्मिक अंदाज में कहते थे कि जंगलों को बचाएंगे तभी हम और आप बचेंगे।
Previous Article
प्रज्वल रेवन्ना की मां को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार
आठ करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष मित्र कुंवर दामोदर सिंह राठौर ने ली अंतिम सांस
UPDATES: महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में दो चरणों में वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
Next Article
UPDATES: महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में दो चरणों में वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com