विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2022

नए साल पर ट्रैफिक जाम में फंसे सैलानियों की डांस करते तस्वीरें हुईं वायरल  

हरियाणा से आए प्रवीण ने बताया कि हम अटल टनल के लिए सुबह 7 बजे निकले थे, लेकिन हम बीते तीन घंटे से मनाली से बाहर तक नहीं निकल पाए हैं. 

नए साल पर ट्रैफिक जाम में फंसे सैलानियों की डांस करते तस्वीरें हुईं वायरल  
मनाली में लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर सैलानियों के बड़ी संख्या में मनाली पहुंचने की वजह से मनाली से बाहर जाने वाली ज्यादातर सड़कों पर जाम लग गया है. कई किलोमीटर लंबे इस जाम के खुलने में कई-कई घंटे लग रहे हैं. ऐसे में जाम में फंसे कुछ सैलानियों की बीच सड़क पर डांस करने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें मनाली से अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मनाली पहुंचे सैलानी बर्फबारी को देखने के लिए अटल टनल और रोहतांग पास जाने की तैयारी में थे लेकिन मनाली से बाहर निकलते ही उन्हें इतना लंबा जाम मिला कि वो तीन से चार घंटे तक एक जगह ही फंसे रह गए.

2l4kb86gहालांकि, इतना लंबा जाम भी सैलानियों के जोश को कम नहीं कर सका. कुछ सैलानी तो बीच सड़क पर अपने दोस्तों के साथ झूमते दिखे. हरियाणा से आए प्रवीण ने बताया कि हम अटल टनल के लिए सुबह 7 बजे निकले थे, लेकिन हम बीते तीन घंटे से मनाली से बाहर तक नहीं निकल पाए हैं. 
m22be1co

मनाली की तरह ही देश के अन्य हिस्सों से भी नए साल के मौके पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. चाहे बात नवी मुंबई की हो या फिर दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर की, हर तरफ नए साल के जश्न की वजह से सड़कों पर कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
स्वच्छता से ही भारत स्वस्थ और विकसित बनेगा : MP में सफाई मित्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
नए साल पर ट्रैफिक जाम में फंसे सैलानियों की डांस करते तस्वीरें हुईं वायरल  
''दिल्ली ने कश्मीर पर कभी भरोसा नहीं किया'' : NDTV से खास इंटरव्यू में बोले फारूक अब्दुल्ला
Next Article
''दिल्ली ने कश्मीर पर कभी भरोसा नहीं किया'' : NDTV से खास इंटरव्यू में बोले फारूक अब्दुल्ला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com