 
                                            
                                        
                                        
                                                                                आंध्रप्रदेश: 
                                        आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पेनुगोंडा इलाके में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस से एक लॉरी टकराई, जिसके बाद ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में कुछ लोगों की मौत की खबर आई है। मरने वालों में तीन लोग ट्रेन के एसी वन में सफर कर रहे यात्री हैं, जिसमें कर्नाटक के देवदुर्ग के कांग्रेस विधायक वेंकटेश नायक का भी नाम हैं।
 ट्रेन हादसा बैंगलोर नांदेड़ एक्सप्रेस में हुआ
ट्रेन हादसा बैंगलोर नांदेड़ एक्सप्रेस में हुआ
  हादसे में कांग्रेस के एक विधायक की भी मौत हो गई
हादसे में कांग्रेस के एक विधायक की भी मौत हो गई हादसा ट्रेन और लॉरी के बीच टक्कर होने से हुई
हादसा ट्रेन और लॉरी के बीच टक्कर होने से हुई
  हादसे में लॉरी के ड्राईवर की भी मौत
हादसे में लॉरी के ड्राईवर की भी मौत                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                
ट्रेन हादसा आधी रात को 2.30 बजे के आसपास हुआ था




NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        आंध्रप्रदेश, अनंतपुर, ट्रेन एक्सीडेंट, वेंकटेश नायक, Andhra Pradesh, AnantPur, Train Accident, Venkatesh Nayak
                            
                        