विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में नौसेना के कमांडो तैनात, संचार व्यवस्था ध्वस्त

बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में नौसेना के कमांडो तैनात, संचार व्यवस्था ध्वस्त
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान में व्यापक पैमाने पर कई एजेंसियों के साथ ही आज नौसेना के कमांडो को भी पहली बार तैनात किया गया। घाटी में टेलीफोन सेवा ध्वस्त होने से स्थिति और भी कठिन हो गई है, जिसे दुरुस्त करने में 72 घंटे लग सकते हैं।

इस दौरान घाटी में आज बारिश नहीं हुई, लेकिन राज्य में गुरुवार तक हुई बारिश से श्रीनगर एवं कुछ अन्य शहरों में बाढ़ के पानी के स्तर में कमी नहीं आई है, जिससे लाखों फंसे लोगों को बचाने में बचाव एजेंसियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीनगर का बड़ा हिस्सा जलमग्न है और दर्जनों नावों को इन इलाकों में तैनात किया गया है।

छह दशक में राज्य में आई इस सबसे भीषण बाढ़ से प्रभावित कई इलाकों में लोग घर की छतों और अपने घर के ऊपरी तल पर शरण लिए हुए हैं।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहली बार दक्षिण कश्मीर में राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों एवं परिवहन विमानों ने कई उड़ानें भरीं। अभी तक करीब 22 हजार लोगों को बचाया गया है, जिनमें 2000 लोग श्रीनगर एवं आसपास के इलाकों के हैं। वायुसेना ने बचाव एवं राहत अभियान के लिए 45 विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।

जिन लोगों को बचाया गया है उनमें 1400 सैनिक एवं उनके परिजन हैं जो श्रीनगर के बादामीबाग कैंट स्थित मुख्यालय के बाढ़ की चपेट में आने से फंसे हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर में बाढ़, जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर मामला, श्रीनगर, नौसेना, संचार व्यवस्था, Jammu Floods, Kashmir Floods, Jammu Rain, Flood, Jammu-Kashmir, Telephone Services
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com