चक्रवाती तूफान फिलिन का प्रकोप कम होने के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में टेलीफोन बिजली की लाइनों को बहाल करने की चुनौती प्रशासन के सामने है। क्षतिग्रस्त हुए इलाको के पुनर्निर्माण के लिए काम शुरू हो गया है।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री खुद हालात पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय एजेंसियों को तूफान के बाद हालात सामान्य करने में राज्य सरकारों को पूरी मदद देने का निर्देश दिया है।
कैबिनेट सचिव अजित सेठ की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में नुकसान का अंदाजा लगाया गया। साथ ही राहत और बचाव के प्रयासों पर चर्चा हुई।
सेना के करीब 600 जवान रास्तों को साफ करने में लगे हुए हैं। ओडिशा में 7500 टेलीफोन टॉवर गिर गए है, वहीं आंध्र प्रदेश में 250 टॉवरो को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर टेलीफोन टॉवरों को दो दिन में फिर खड़ा कर दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं